/newsnation/media/media_files/2025/12/09/ind-vs-sa-first-t20i-result-team-india-won-by-101-runs-in-cuttack-against-south-africa-2025-12-09-22-07-29.jpg)
IND vs SA first t20i result team india won by 101 runs in cuttack against south africa
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 176 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे चेज करने उतरी अफ्रीकी टीम 74 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. नतीजन, भारत ने पहला टी-20 मैच 101 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है.
101 रन पर ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीका
टीम इंडिया के दिए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 74 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया था, जब अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. विकेट गिरने का सिलसिला जो शुरू हुआ, वो रुका ही नहीं.
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ी पारी डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली, जो महज 22 रन बनाकर ही आउट हुए. उनके अलावा तो कोई बल्लेबाज 20 का स्कोर भी नहीं बना सका और इस तरह पूरी अफ्रीकी टीम 13वें ओवरों की तीसरी गेंद पर 74 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
An emphatic win in the #INDvSA T20I series opener 🥳#TeamIndia register a 1⃣0⃣1⃣-run victory in Cuttack to go 1⃣-0⃣ up 🙌
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/mw3oxC5AHw
भारत की ओर से हुई विकेटचटकाऊ गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजी की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम होगी. पहले ओवर में अर्शदीप सिंह के विकेट से लेकर शिवम दुबे द्वारा लिए 10वें विकेट तक भारत ने कमाल की गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल न 2-2 विकेट लिए. वहीं, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
टीम इंडिया ने दिया था 176 रनों का लक्ष्य
कटक के बाराबती स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 175 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम इंडिया को शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी, लेकिन आखिर में हार्दिक पांड्या ने अपनी ताबड़तोड़ पारी की मदद से भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी पारी हार्दिक ने ही खेली, जिन्होंने 210.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 28 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. हार्दिक के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 के स्कोर को भी पार नहीं कर पाया. मगर, हार्दिक की बदौलत भारत ने 175 रन बनाए और मेहमान टीम को 176 रनों का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें: टी-20 सीरीज के लिए हुआ भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनकौर कप्तान, स्मृति मंधाना उपकप्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us