IND vs SA: हार्दिक पांड्या की हार्ड हिटिंग ने बचाई टीम इंडिया की लाज, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया इतना लक्ष्य

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. आइए जानते हैं भारत ने कितने रनों का लक्ष्य दिया.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. आइए जानते हैं भारत ने कितने रनों का लक्ष्य दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA inning update

IND vs SA inning update

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआत भले ही अच्छी न मिली हो, लेकिन टीम ने बोर्ड पर एक लड़ने लायक स्कोर लगा दिया है, जिसका क्रेडिट जाता है ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को. पांड्या ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को इस स्कोर तक पहुंचाया. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया ने कटक में साउथ अफ्रीका को कितने रनों का लक्ष्य दिया.

Advertisment

टीम इंडिया ने बनाया 175/6 रनों का स्कोर

कटक के मैदान पर साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 आई मैच में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी थी. पावर प्ले में टीम इंडिया ने अपने 2 अहम विकेट गंवाए और महज 40 रन बनाए. शुभमन गिल 4, सूर्यकुमार यादव 11 रन पर आउट हुए. इसके बाद अभिषेक शर्मा भी 17 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.

इसके बाद तिलक वर्मा 32 गेंद पर 26 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए. वहीं, अक्षर पटेल 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शिवम दुबे 9 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से एकमात्र बल्लेबाज जिन्होंने फिफ्टी लगाई वह रहे हार्दिक पांड्या, जिनकी बदौलत ही भारत ने 20 ओवर में 175/6 रन बनाए.

हार्दिक पांड्या ने खेली तूफानी पारी

भारतीय क्रिकेट टीम की लड़खड़ाती पारी को कटक में संभालने का काम किया हार्दिक पांड्या ने. अपनी हार्ड हिटिंग से हार्दिक ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की क्लास लगाई. उन्होंने छक्के-चौकों की बारिश की ओर 28 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान हार्दिक के बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 210.71 का रहा. इसी दौरान हार्दिक ने अपने 100 टी-20 छक्कों का आंकड़ा भी छू लिया.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill: T20I में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं शुभमन गिल, पिछली 14 पारियों में रहा है ऐसा प्रदर्शन

IND vs SA
Advertisment