/newsnation/media/media_files/2025/12/09/ind-vs-sa-inning-update-2025-12-09-20-25-19.jpg)
IND vs SA inning update
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआत भले ही अच्छी न मिली हो, लेकिन टीम ने बोर्ड पर एक लड़ने लायक स्कोर लगा दिया है, जिसका क्रेडिट जाता है ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को. पांड्या ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को इस स्कोर तक पहुंचाया. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया ने कटक में साउथ अफ्रीका को कितने रनों का लक्ष्य दिया.
टीम इंडिया ने बनाया 175/6 रनों का स्कोर
कटक के मैदान पर साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 आई मैच में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी थी. पावर प्ले में टीम इंडिया ने अपने 2 अहम विकेट गंवाए और महज 40 रन बनाए. शुभमन गिल 4, सूर्यकुमार यादव 11 रन पर आउट हुए. इसके बाद अभिषेक शर्मा भी 17 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
इसके बाद तिलक वर्मा 32 गेंद पर 26 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए. वहीं, अक्षर पटेल 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शिवम दुबे 9 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से एकमात्र बल्लेबाज जिन्होंने फिफ्टी लगाई वह रहे हार्दिक पांड्या, जिनकी बदौलत ही भारत ने 20 ओवर में 175/6 रन बनाए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
A superb unbeaten FIFTY from Hardik Pandya help #TeamIndia post 1⃣7⃣5⃣ on the board 🙌
Over to our bowlers now! 👍👍
Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/d8eOqU8Smd
हार्दिक पांड्या ने खेली तूफानी पारी
What a knock from Hardik Pandya! 💪💪
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
Put up an absolute show with the bat here in Cuttack! 🔥
5⃣9⃣* Runs
2⃣8⃣ Balls
6⃣ Fours
4⃣ Sixes
Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh#TeamIndia | #INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/T744do5VBz
भारतीय क्रिकेट टीम की लड़खड़ाती पारी को कटक में संभालने का काम किया हार्दिक पांड्या ने. अपनी हार्ड हिटिंग से हार्दिक ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की क्लास लगाई. उन्होंने छक्के-चौकों की बारिश की ओर 28 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान हार्दिक के बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 210.71 का रहा. इसी दौरान हार्दिक ने अपने 100 टी-20 छक्कों का आंकड़ा भी छू लिया.
𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐌𝐚𝐱𝐢𝐦𝐮𝐦𝐬 💯
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
1⃣0⃣0⃣ T20I sixes for Hardik Pandya 🔥
Updates ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/mZjJXhr5S9
ये भी पढ़ें: Shubman Gill: T20I में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं शुभमन गिल, पिछली 14 पारियों में रहा है ऐसा प्रदर्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us