/newsnation/media/media_files/2025/12/10/icc-odi-rankings-virat-kohli-climb-at-number-2-rohit-sharma-is-at-top-2025-12-10-13-41-16.jpg)
ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा से नंबर-1 की गद्दी छीनने के करीब विराट कोहली, ICC ODI रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग
ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में धमाल मचाते हुए नजर आए हैं. हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. विराट ने 3 मैच की सीरीज में 2 शतक और 1 फिफ्टी जड़ी, जबकि रोहित के खाते में भी 3 अर्धशतक आए. आईसीसी की ओर से जारी की वनडे रैंकिंग में हिटमैन नंबर -1 पर बने हुए हैं. जबकि किंग कोहली ने लंबी छलांग लगाई है.
टॉप-2 में रोहित और विराट
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा 781 अंकों के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शतक के बाद इस पोजीशन पर आ गए थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में 302 रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके नाम 773 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं. इस सीरीज की शुरुआत से पहले विराट 5वें स्थान पर थे, यानि उन्होंने 3 पायदान की छलांग लगाई है.
Quality performances across formats have translated into fresh gains in the latest ICC Men’s Player Rankings 💪
— ICC (@ICC) December 10, 2025
Read more 👇https://t.co/NePL14NTcD
यह भी पढ़ें - "मैं नहीं देश मायने रखता है", हार्दिक पंड्या ने अपने से ऊपर रखा देश, प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिया बड़ा बयान
2021 में नंबर-1 थे विराट
इसके साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली अप्रैल 2021 में आखिरी बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर थे. तब उन्हें पाकिस्तान के बाबर आजम ने गद्दी से हटाया था. अब एक बार फिर कोहली सबसे ऊपर जाने की फिराक में हैं. टीम इंडिया अगली वनडे सीरीज 11 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों से इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होने वाली है. 38 और 37 साल की उम्र में दोनों दिग्गजों का आईसीसी रैंकिंग में टॉप-2 में बने रहना काबिल-ए-तारीफ है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. रांची में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 120 गेंदों में 135 रन की पारी खेली थी, फिर रायपुर में हुए दूसरे वनडे में 102 रन बनाए. अंतिम वनडे में भारत 275 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तब कोहली 65 के स्कोर नाबाद रहे. यानि अगर लक्ष्य बड़ा होता तो एक और सेंचुरी आ सकती थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us