IND vs SA: मुल्लांपुर में पहली बार खेला जाएगा टी20 इंटरनेशनल मैच, यहां IPL और घरेलू क्रिकेट का ऐसा रहा है रिकॉर्ड

IND vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. बता दें कि इस मैदान पर अब तक कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है.

IND vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. बता दें कि इस मैदान पर अब तक कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs  SA 2nd T20I

IND vs SA 2nd T20I

IND vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यानवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहली बार है जब इस मैदान पर कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. हालांकि यहां आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट के टी20 मुकाबले खेले गए है. यह पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है. 

Advertisment

मुल्लांपुर स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड

मुल्लांपुर में अब तक आईपीएल के कुल 11 मैच खेले गए हैं. जबकि 23 टी20 मुकाबले घरेलू क्रिकेट के खेले गए हैं. आईपीएल में खेले गए 11 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं. वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैचों में जीत दर्ज किया है. 7 बार टॉस जीतने वाली टीम ने जीत हासिल किया है. जबकि 4 बार टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीते हैं. 

मुल्लांपुर में सबसे बड़ा टीम टोटल स्कोर जम्मू कश्मीर के नाम है. जम्मू कश्मीर ने अरुणाचल प्रदेश के 2 विकेट पर 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं आईपीएल की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 228 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें:  Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, इतना रन बनाते ही ध्वस्त कर देंगे विराट कोहली का महारिकॉर्ड

KKR ने इस मैदान पर बनाया है सबसे छोटा स्कोर

मुल्लांपुर स्टेडियम में सबसे छोटा टीम स्कोर आईपीएल 2025 के सीजन में कोलराता नाइट राइडर्स ने बनाया था. पंजाब किंग्स के दिए 112 रनों की रनों का पीछा करते हुए KKR की टीम 95 रनों पर सिमट गई. वहीं घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के खिलाफ मेघायल टीम सिर्फ 53 रनों पर ऑलआउट हुई थी. इस मैदान पर पहली पारी का औसत 169 रन रहा है.

वहीं आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के अलावा मुल्लांपुर में भारतीय महिला टीम 2 वनडे मैच खेली हैं. अब यह मैदान पहली बार टी20 इंटरनेशनल के लिए तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यहां हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: अर्शदीप सिंह के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका, दूसरे टी20 में ध्वस्त कर सकते हैं भुवी का रिकॉर्ड

IND vs SA Mullanpur T20 Records
Advertisment