/newsnation/media/media_files/2025/12/11/tulsi-vivah-2025-2025-12-11-11-44-12.jpg)
tulsi vivah 2025 Photograph: (tulsi vivah 2025)
Tulsi Pujan Divas 2025: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है. इस पौधे की विधिवत पूजा करने से घर में बरकत आती है और परिवार को सुरक्षा मिलती है. शास्त्रों में मान्यता है कि तुलसी माता की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. हर साल चुलसी पूजन दिवस भी मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस वर्ष किस दिन तुलसी पूजन है और इसकी पूजा विधि.
कब है तुलसी पूजन दिवस? Tulsi Pujan
हिंदू पंचांग में तुलसी पूजन दिवस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. यह पौस मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि होती है, जिस दिन तुलसी माता की विशेष पूजा का प्रावधान है. माना जाता है कि शीतकालीन ऋतु में तुलसी की पूजा करने से धार्मिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने का आशीर्वाद मिलता है. इसलिए, यह उत्सव खास होता है.
क्या है तुलसी का धार्मिक महत्व?
तुलसी का पौधा पवित्रता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. हिंदु कथाओं के अनुसार, तुलसी का नाम वृंदा भी है. वृंदा एक पतिव्रता थी. इसलिए, घर में तुलसी का पौधा रखने से सकारात्मकता का वास होता है. तुलसी की पूजा करने से विष्णु की भी कृपा मिलती है. उनकी पूजा में भी तुलसी के पत्रों का इस्तेमाल आवश्यक होता है. तुलसी के पत्ते शुद्धता का भी प्रतीक होते हैं, जो घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. तुलसी के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.
तुलसी पूजन दिवस पर पूजा विधि। Astro Tips of Tulsi
तुलसी पूजन दिवस पर पूजा करने के लिए आपको इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना होता है. इसके बाद साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर मंदिर की सफाई करनी होती है. मंदिर की सजावट के लिए ताजे फूलों का इस्तेमाल करें. आप घर में रंगोली भी बना सकते हैं. अगर किसी को घर में नया तुलसी का पौधा स्थापित करना है तो इस दिन कर सकते हैं. इसके बाद तुलसी माता को जल अर्पित करके कुमकुम लगाएं. तुलसी माता को 16 श्रृंगार अर्पित करें. इसमें लाल चुनरी, चूड़ी, फल, फूल, माला, दीप, मिठाई और अन्य श्रृंगार का सामान होता है.
- तुलसी पूजा में भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप और आरती भी करते हैं. इसके बाद पूजा में हुई भूल-चुक के लिए क्षमा मांगते हुए पूजा समाप्त करें. इसके बाद प्रसाद बांटकर खुद भी ग्रहण करें.
- तुलसी पूजन दिवस पर उपवास कर रहे हैं तो पूरे दिन खाली पेट रहें और शाम को तुलसी पूजा करके सात्विक भोजन ग्रहण करें.
- संध्या में तुलसी माता के सामने दीया जलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Baba Vanga Prediction: साल के आखिरी महीने में इन 4 राशियों की भरेगी झोली, बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us