कर्नाटक : मुख्यमंत्री द्वारा अपमानित किए जाने के बाद पुलिस अधिकारी ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
क्या है लागत मुद्रास्फीति सूचकांक, क्यों कैपिटल गेन टैक्स कैलकुलेशन में है इसकी अहम भूमिका, जानिए
हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पाने के लिए क्या देने होते हैं पैसे? यहां जानिए पूरी डिटेल्स
Live मैच के दौरान अचानक मैदान पर आया इतना लंबा सांप, देखकर डर गए सभी खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो
India Russia defence deal: आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम? भारत-रूस रक्षा सहयोग से बढ़ी ताकत
भारत का चीनी सेक्टर 1.3 लाख करोड़ रुपए का उद्योग बना : प्रल्हाद जोशी
हमारी दोस्ती घाना के प्रसिद्ध अनानास से भी ज्यादा मीठी : पीएम मोदी
पुरी में बहुड़ा यात्रा की तैयारियां पूरी, कलेक्टर चंचल राणा ने दिलाया सुचारू व्यवस्था का भरोसा
मध्य प्रदेश के मदरसों में छात्रवृत्ति घोटाला करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : सनवर पटेल

'ऑपरेशन सिंदूर' पर खड़गे का बयान देश की गरिमा के खिलाफ : अश्वथ नारायण

'ऑपरेशन सिंदूर' पर खड़गे का बयान देश की गरिमा के खिलाफ : अश्वथ नारायण

'ऑपरेशन सिंदूर' पर खड़गे का बयान देश की गरिमा के खिलाफ : अश्वथ नारायण

author-image
IANS
New Update
ऑपरेशन सिंदूर पर खड़गे का बयान देश की गरिमा के खिलाफ : अश्वथ नारायण

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बेंगलुरु, 21 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कांग्रेस और उनके नेताओं पर बुधवार को जुबानी हमला किया। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ऑपरेशन सिंदूर पर की गई टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया।

डॉ. अश्वथ नारायण ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि खड़गे की टिप्पणी उनकी गैर-जिम्मेदार मानसिकता को दर्शाती है। यह देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान है। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस प्रकार का बयान दिया है। वह बार-बार ऐसी टिप्पणियां करते हैं, जो देश की गरिमा और गौरव के खिलाफ जाती हैं। उनकी ही पार्टी के कई नेताओं ने और दुनिया भर ने भारत के इस अभियान की सराहना की है। जिस प्रकार भारत ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, वह अभूतपूर्व है।

उन्होंने कहा कि आज की आधुनिक युद्धनीति में भारत ने बिना किसी बड़े नुकसान के दुश्मन को करारा जवाब दिया। पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया गया, वह हमारे सामने गिड़गिड़ाने लगे कि हमें छोड़ दो, माफ कर दो, यह भारत की ताकत का प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो सख्त निर्णय लिए गए, उससे भारत ने अपनी क्षमता पूरी दुनिया को दिखा दी है।

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में जनता से की गई सभी गारंटी को पूरा किया। राहुल के इस बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एकमात्र गारंटी है, भ्रष्टाचार, लूट, कमीशनखोरी और एटीएम सरकार। उन्होंने जनता से जो वादे किए थे, उनमें से कुछ भी पूरा नहीं हुआ। यह सरकार सिर्फ अपने निजी हितों को साधने में लगी है।

इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब उन्हें लोगों के बीच होना चाहिए था, तब वे कहीं नजर नहीं आए। यहां तक कि दिखावे के लिए भी नहीं आए। बेंगलुरु में जो नुकसान हुआ है, उसकी गंभीरता को समझने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। कोई एहतियाती कदम नहीं उठाए गए। यह कांग्रेस सरकार की सबसे गैर-जिम्मेदाराना शासन व्यवस्था का उदाहरण है।

--आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment