Deepika Padukone Hollywood Walk of Fame: ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण ने एक और ऐतिहासिक सफलता अपने नाम कर ली है. जी हां, हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा हाल ही में घोषित हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 की लिस्ट में दीपिका का नाम शामिल किया गया है. वो मोशन पिक्चर कैटेगरी में ये सम्मान पाने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं.
वहीं इस लिस्ट में दीपिका के साथ हॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों के नाम भी शामिल हैं, जिनमें एमिली ब्लंट, मैरियन कोटिलार्ड, रेचल मैकएडम्स, फ्रेंको नीरो और मशहूर शेफ गॉर्डन रामसे शामिल हैं. इस सम्मान ने दीपिका को वैश्विक स्तर पर एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या वॉक ऑफ फेम पर नाम दर्ज कराने के लिए पैसे देने होते हैं?
क्या वॉक ऑफ फेम के लिए देने होते हैं पैसे?
ये एक आम धारणा है कि हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम सिर्फ सम्मान आधारित होता है, लेकिन हकीकत कुछ और है. किसी भी कलाकार का नाम इस वॉक पर दर्ज करने के लिए एक तय प्रक्रिया से गुजरना होता है, जिसमें तीन मुख्य चरण होते हैं- नॉमिनेशन, सेलेक्शन और फीस.
जिस कलाकार को वॉक ऑफ फेम पर स्टार से नवाजा जाता है, उसकी टीम या प्रोडक्शन हाउस को इंस्टॉलेशन और रखरखाव के लिए लगभग 50,000 डॉलर (करीब 46 लाख रुपये) की राशि चुकानी होती है. ये फीस हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स को दी जाती है, जो इस पूरे आयोजन और स्टार की देखरेख का जिम्मा संभालती है. आमतौर पर ये खर्च कलाकार की मैनेजमेंट टीम, स्टूडियो या कोई स्पॉन्सर करता है.
दीपिका का ग्लोबल सफर
वहीं बता दें कि दीपिका पादुकोण ने साल 2017 में हॉलीवुड फिल्म xXx: Return of Xander Cage के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने विन डीजल के साथ स्क्रीन साझा की थी. इसके बाद दीपिका ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि वैश्विक मंचों पर भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें: 'आप न्यूडिटी फैला रही हो', Bigg Boss 19 शुरू होने से पहले ही भिड़े ये रूमर्ड कंटेस्टेंट्स, वायरल हुआ वीडियो