'आप न्यूडिटी फैला रही हो', Bigg Boss 19 शुरू होने से पहले ही भिड़े ये रूमर्ड कंटेस्टेंट्स, वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19 Contestants Video: बिग बॉस 19 के कथित कंटेस्टेंट्स के बीच अभी से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

Bigg Boss 19 Contestants Video: बिग बॉस 19 के कथित कंटेस्टेंट्स के बीच अभी से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
bigg boss 19 these rumoured contestants clashed before Bigg Boss started video viral

Bigg Boss 19 Contestants Video

Bigg Boss 19 Contestants Video: 'बिग बॉस 19' शुरू होने से पहले ही शो को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. जी हां, इस बार भी शो में लड़ाई-झगड़ों और कंट्रोवर्सीज का भरपूर मसाला देखने को मिल सकता है. इसी बीच शो के कथित कंटेस्टेंट्स के बीच अभी से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisment

दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर खुशी मुखर्जी को 'बिग बॉस 19' के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसके चलते वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. ऐसे में अब एक और कथित कंटेस्टेंट मिक्की मेकओवर ने भी खुशी मुखर्जी को लेकर एक वीडियो शेयर किया है और उन पर न्यूडिटी फैलाने का आरोप लगाया है. 

मिक्की मेकओवर ने खुशी मुखर्जी को घेरा

आपको बता दें कि मिक्की ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी शुरुआत उसी वायरल क्लिप से होती है, जिसमें खुशी मुखर्जी पैपराजी के सामने बेहद रिवीलिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं. वीडियो में मिक्की कहते हैं, 'छोटे कपड़े पहनना गलत नहीं है. लोग फैशन और कम्फर्ट के लिए पहनते हैं. लेकिन प्रॉब्लम तब होती है जब कोई बार-बार एक ही मकसद से ऐसा करे- सिर्फ व्यूज, अटेंशन और पब्लिसिटी के लिए.

'मीडिया के सामने न्यूडिटी फैला रही हो'

मिक्की ने आगे कहा, 'खुशी मुखर्जी बोल्डनेस के नाम पर न्यूडिटी फैला रही हैं. कपड़े उतारकर मीडिया में आना, क्या ये सेल्फ एक्सप्रेशन है? नहीं, ये सिर्फ एक स्क्रिप्टेड PR स्ट्रेटेजी है.' वो ये भी कहते हैं कि, 'मीडिया के सामने नंगे होकर जाना आपकी वेबसाइट पर तो चल सकता है, लेकिन सोसाइटी में नहीं. एक्सपोजर और एक्सपेंशन में फर्क होता है. हर चीज PR के लिए नहीं की जाती.'

'ये फेक फेमिनिज्म है'

अपने वीडियो के साथ मिक्की ने कैप्शन में खुशी मुखर्जी को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने लिखा, 'कपड़े उतारो, रील डालो, पैपराजी बुलाओ… और फिर कहना 'मैं बस मैं ही हूं'? ये फेक फेमिनिज्म नहीं तो और क्या है? इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.' इसके साथ ही उन्होंने फेक फेमिनिज्म को बॉयकॉट करने की अपील की और खुशी की प्लानिंग को 'PR सर्कस' करार दिया.

'बिग बॉस 19' से पहले ही बढ़ा ड्रामा

वहीं आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ में अभी तक कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से नाम सामने आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार का सीजन पहले से कहीं ज्यादा हंगामेदार और विवादित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: अनुपमा को पछाड़ ये शो फिर बना नंबर 1, टॉप 5 से बाहर हुआ ये टीवी शो, यहां देखिए लिस्ट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi khushi mukherjee Khushi Mukherjee Bold Look Video Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Contestants Video
Advertisment