TRP Report This Week: टीवी शोज के फैंस बेसब्री से हर हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट का इंतजार करते हैं. ऐसे में इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. वहीं इस बार टीआरपी रिपोर्ट में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. जी हां, टीवी सीरियल्स में आ रहे नए ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को बांधे रखा है, लेकिन कुछ पसंदीदा शोज को रेटिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा है.
बता दें कि इस हफ्ते ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने सभी शोज को पछाड़कर नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली है, जबकि ‘गुम है किसी के प्यार में’ टॉप 5 से बाहर हो गया है. तो चलिए आपको टीआरपी रिपोर्ट के बारे में डिटेल में बताते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दिलीप जोशी स्टारर यह शो एक बार फिर टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया है. मजेदार ट्रैक और हल्के-फुल्के अंदाज ने दर्शकों को बांधे रखा है. इस हफ्ते इस शो को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिला है.
अनुपमा
वहीं रूपाली गांगुली का शो लगातार दूसरे पायदान पर बना हुआ है. कहानी में आर्यन की मौत और अनुपमा का अकेलापन दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ रहा है. वहीं इस हफ्ते इस शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिला है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
इसके साथ ही समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो में अरमान और अभिरा की टकराहट और मायरा को लेकर भावनात्मक मोड़ दर्शकों को पसंद आ रहा है. बता दें इस हफ्ते इस शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिला है.
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का यह शो भी इस हफ्ते तीसरे और चौथे स्थान की रेस में बना रहा. सचिन और सायली की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. बता दें इस हफ्ते इस शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिला है.
लाफ्टर शेफ्स 2 – 1.6 मिलियन इंप्रेशन
वहीं कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के हास्य से भरपूर शो ने पांचवां स्थान हासिल किया है. हालांकि, यह शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. इस हफ्ते इस शो को 1.6 मिलियन इंप्रेशन मिला है.
इसके अलावा, छठे नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है, तो सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी शो बना हुआ है. वहीं आठवें नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी है. नौवें नंबर पर वसुधा और दसवें नंबर पर शिव शक्ति तप त्याग और तांडव बना है. इसके साथ ही बता दें कि परम सिंह और भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' को इस हफ्ते 0.7 रेटिंग मिली है. यह शो बंद होने जा रहा है और टॉप पांच से हो गया.
ये भी पढ़ें: 16 साल बाद फिर से साथ दिखेंगे अक्षय कुमार-सैफ अली खान, फिल्म का टाइटल हुआ रिवील