Akshay Kumar and Saif Ali Khan Film: बॉलीवुड के दो दमदार सितारे अक्षय कुमार और सैफ अली खान एक बार फिर साथ नजर आने को तैयार हैं. जी हां, ये जोड़ी लगभग 16 साल बाद एक इंटेंस थ्रिलर फिल्म में स्क्रीन शेयर करती दिखेगी, जिससे फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टाइटल भी सामने आ गया है. तो चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल.
ये रखा गया है फिल्म का नाम
HT सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस थ्रिलर फिल्म का टाइटल ‘हैवान’ रखा गया है, जिसका अंग्रेजी अर्थ 'जानवर' होता है. वहीं फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि ये नाम फिल्म के विषय और किरदारों की गहराई को बेहतरीन ढंग से दर्शाता है. फिल्म में अक्षय और सैफ दोनों के किरदारों में ग्रे शेड्स होंगे, यानी ये पूरी तरह से सकारात्मक या नकारात्मक नहीं होंगे, बल्कि मिक्स और प्रभावशाली होंगे.
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनेगी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर प्रियदर्शन कर रहे हैं, जो इससे पहले भी अक्षय कुमार के साथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं. हाल ही में अक्षय ने प्रियदर्शन की एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग पूरी की है. वहीं बता दें कि सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में देखा गया था.
कब शुरू होगी शूटिंग?
बता दें कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान को आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ में साथ देखा गया था. अब 16 साल बाद दोनों फिर से साथ आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होने की संभावना है, और इसे 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है.
फैंस के लिए खास तोहफा
यह फिल्म सिर्फ अक्षय और सैफ के फैंस ही नहीं, बल्कि थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। दोनों सितारों का इंटेंस अवतार, प्रियदर्शन का निर्देशन और दमदार कहानी, ये सभी फिल्म ‘हैवान’ को साल 2026 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी', इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की वजह से खराब हुई थी आमिर खान और रीना दत्ता की शादी, एक्टर ने किया रिवील