'आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी', इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की वजह से खराब हुई थी आमिर खान और रीना दत्ता की शादी, एक्टर ने किया रिवील

Aamir Khan On His Broken Marriage With Reena Dutta: हाल ही में आमिर खान ने अपनी पहली शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इसके खराब होने की वजह बताई है.

Aamir Khan On His Broken Marriage With Reena Dutta: हाल ही में आमिर खान ने अपनी पहली शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इसके खराब होने की वजह बताई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aamir Khan revealed actor and Reena Dutta marriage was ruined because of this Pakistani cricketer

Aamir Khan On His Broken Marriage With Reena Dutta

Aamir Khan On His Broken Marriage With Reena Dutta: इन दिनों बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच अब आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं. जी हां, आमिर खान ने अपनी पहली शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इसके खराब होने की वजह बताई है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

दो शादियां टूटने के बाद गौरी स्प्रैट को कर रहे डेट

आमिर खान ने अब तक दो शादियां की हैं, लेकिन उनकी दोनों ही टूट गईं. बता दें, पहले उन्होंने रीना दत्ता से शादी की, फिर उन्होंने किरण राव के साथ सात फेरे लिए. वहीं एक्टर वे गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशनशिप में हैं और अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने उन्हें सबके सामने इंट्रोड्यूस भी किया.

घर से भागकर की थी पहली शादी

इसी बीच अब आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने रीना दत्ता से शादी की थी, तब उनकी उम्र महज 21 साल थी. दोनों ने 1986 में भागकर शादी की थी. आमिर ने याद करते हुए कहा कि जब वे शादी करके घर लौटे, तो किसी ने उनसे सवाल नहीं किया, क्योंकि उस दिन सभी लोग भारत-पाकिस्तान का मैच देखने में व्यस्त थे.

जावेद मियांदाद के छक्के से टूटी शादी?

वहीं आमिर ने मज़ाकिया अंदाज में खुलासा किया कि उनकी पहली शादी टूटने की वजह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद थे. आमिर खान ने कहा, 'उस दिन भारत-पाकिस्तान का मैच था. वही मशहूर मैच जिसमें जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा था. जब हम घर लौटे, तो सब लोग मैच में इतने बीजी थे कि किसी ने हमसे कुछ नहीं पूछा. मैं भी मैच देखने बैठ गया. लेकिन जब मियांदाद ने वो आखिरी गेंद पर छक्का मारा, तो जैसे सब कुछ बर्बाद हो गया.'

आमिर ने ये भी बताया कि एक बार फ्लाइट में उनकी जावेद मियांदाद से मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने उनसे मज़ाक में कहा, 'जावेद भाई, आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी.' 'उन्होंने पूछा कैसे?' तो मैंने कहा, 'उसी दिन आपने छक्का मारा था, मैं डिप्रेशन में चला गया था.'

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर और सई पल्लवी की Ramayana का फर्स्ट लुक आउट, रावण के किरदार में ऐसे दिखे यश

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Aamir Khan aaamir khan news Aamir Khan marriage Aamir Khan-Reena Dutta Aamir Khan On His Broken Marriage With Reena Dutta
Advertisment