Ramayana First Look Out: रणबीर कपूर और सई पल्लवी की मच अवेटेड फिल्म रामायण का पहला लुक पोस्टर और टीजर जारी कर दिया गया है. फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है. ऐसे में अब इस टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस टीजर के बारे में...
फर्स्ट लुक पोस्टर में दिखे भगवान राम के किरदार में रणबीर
आपको बता दें कि पहले पोस्टर में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाथ में धनुष पकड़ा हुआ है और वह एक योद्धा के अंदाज में खड़े हैं. बैकग्राउंड में सूर्य और बादलों की झलक दिख रही है, जो पोस्टर को और भी भव्य बनाती है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/03/tuty-2025-07-03-13-04-11.jpg)
टीजर में राम-रावण का महायुद्ध
वहीं फर्स्ट लुक टीजर में रणबीर कपूर और यश के किरदारों की झलक दिखाई गई है. वीडियो में राम और रावण के बीच की टक्कर को दमदार अंदाज में दर्शाया गया है. रणबीर जंगल में पेड़ पर चढ़कर धनुष चलाते नजर आते हैं, जबकि यश रावण के रूप में अपने तीखे अंदाज से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के लुक्स की खूब सराहना हो रही है.
फिल्म की स्टारकास्ट
वहीं फिल्म में शानदार स्टारकास्ट देखने को मिलेगी. इसमें रणबीर कपूर- भगवान राम, सई पल्लवी- माता सीता, यश- रावण, सनी देओल- हनुमान, रवि दुबे- लक्ष्मण, रकुल प्रीत सिंह- शूर्पणखा, काजल अग्रवाल- मंदोदरी, लारा दत्ता- कैकई बने हैं.
फिल्म की रिलीज और बजट
रामायण को तीन पार्ट्स में बनाने की योजना है. पहला भाग 2026 में और दूसरा 2027 में रिलीज किया जाएगा. वहीं बता दें कि फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा नमित मल्होत्रा संभाल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 500 से 600 करोड़ रुपये है. साथ ही बताया जा रहा है कि सिर्फ एक सेट की लागत करीब 11 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: दिशा सालियान केस में मिली आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत, महाराष्ट्र की बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी क्लीन चिट