Advertisment

सरकार का बड़ा ऐलान! अब कॉलेजों में होंगी रोमांस की पढ़ाई, सिलेबस में जल्द होगा शामिल

अब कॉलेजों में रोमांस और लव एजुकेशन पर ज्यादा फोकस करने की तैयारी हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, युवाओं के बीच रोमांस का क्रेज कम हुआ है, जिसके कारण ये सिलेबस के रूप मे लाया जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
roamnces classes in china

रोमांस क्लासेस (X)

Advertisment

अगर हम आपसे कहें कि अब रोमांस और प्यार की पढ़ाई होगी तो क्या आप यकीन करेंगे? एक पल के लिए रुककर सोचेंगे कि हम आपको क्या बता रहे हैं? लेकिन ये सच है, अब कॉलेज में पढ़ाई जाएगी रोमांस और लव. दरअसल, यह सिलेबस भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी देश चीन के कॉलेजों में लागू होने जा रहा है. हां, अब चीन के कॉलेजों में रोमांस क्लासेज होंगे. आप सोच रहे होंगे कि आखिर चीन ऐसा क्यों करना पड़ रहा है? 

बुजुर्गों का देश बन गया है चीन

जैसा कि जानते हैं, चीन दुनिया का दूसरा देश है, जहां सबसे अधिक आबादी है. इस देश में सबसे आबादी तो है लेकिन इस आबादी में युवा कम बुजुर्ग ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में चीन के सामने एक बड़ी चुनौती हो गई है कि देश में कैसे युवाओं की संख्या बढ़ाया जाए. दुनिया के किसी में सबसे अधिक बुजुर्ग हैं तो चीन का नाम सबसे ऊपर है. चीन में 140 करोड़ की आबादी वाला देश बना गया है.

ये भी पढ़ें- पिटबुल का आतंक, प्यार के चक्कर में युवती के साथ खतरनाक हादसा!

रिश्ते में जाने से बच रहे हैं युवा

चीन इस समस्या कई सालों से जूझ रहा है और वो इस समस्या का समाधान खोजने में लगा हुआ है. चीन ने इसे लेकर एक सर्वे भी कराया था, जिसमें पाया गया कि लगभग 57 परसेंट कॉलेज के युवाओं में रोमांस करने की चाहत ही नहीं है. वो किसी रिश्ते में जाने से बच रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- एक पत्नी के दो हसबैंड...थाने में भिड़ गए दोनों, एक महीने में लड़की ने किया 2 कांड

कॉलेज में सबसे अधिक फोकस

चीन इस समस्या को दूर करने के लिए कॉलेज रोमांस और लव एजुकेशन पर फोकस करने जा रहा है. इस सिलेबस से उद्देश्य है कि युवाओं के बीच रोमांस की चाहत बढ़े और शादी करने पर विचार करे. ताकि शादी के बाद वो बच्चे जन्म करने के लिए भी आगे बढ़े. चीन की कोशिश है कि युवा रोमांस को समझे और रिश्ते में बंध जाए. चीन अपने देश में बच्चों के जन्म को लेकर कई सारी योजनाएं चलाने में जुटा है, जिसके जरिए उसकी प्रयास है कि चीन से बुजुर्गों वाला कलंक जल्द से जल्द हटे

ये भी पढ़ें- ऐसा वीडियो शूट करते हुए पकड़ा जाता है बच्चा, फिर मां करती है जमकर धुनाई

love china Romance classes
Advertisment
Advertisment
Advertisment