/newsnation/media/media_files/2024/12/04/e6Fj2lm35WHTQcDPqnVe.jpg)
वायरल पिटबुल अटैक वीडियो
सोशल मीडिया की दुनिया में कुत्तों के आतंक के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद रूह कांप जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद अगर आप डॉग प्रेमी भी होंगे तभी दहल जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पिटबुल का टेरर देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पिटबुल का आतंक देख का वीडियो
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक पिटबुल कुत्ते के साथ महिला नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने कुत्ते से प्यार कर रही होती है. वो अपने कुत्ते को प्यार करते हुए किस लेने की कोशिश करती है, तभी कुत्ता एकदम से युवती के मुंह पर अटैक कर देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिटबुल कैसे अटैक करता है.
इस वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि युवती इंटरव्यू भी देती है और वो अपनी पुरी कहानी बताती है कि कैसे पिटबुल ने हाल कर दिया है. महिला के चेहर एकदम बदल जाता है. इस चेहरे को देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है. ये वीडियो कब का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
3. Pitbull r dangerous pic.twitter.com/opvHeNqYDr
— The Adventurous Soul (@TAdventurousoul) December 2, 2024
ये भी पढ़ें- दो कुत्तों ने मिलकर तेंदुआ की लगा दी लंका, सामने आया चौंकाने वाला VIDEO
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि डॉग प्रेमी होना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, ये आज मुझे पता चला. एक यूजर ने लिखा कि भारत में ये कुत्ता बैन है, फिर भी लोग अपने घरों में रखते हैं. एक यूजर ने लिखा कि पिटबुल लोगों के जान तक ले लेते हैं, ये तो कम ही किया. वीडियो पर कई लोगों ने कुत्ते से जुड़ी अपनी-अपनी कहानी बताई है.
ये भी पढ़ें- "हिंदुओं के साथ जुल्म होना चाहिए..." फ्लो-फ्लो में शख्स ने उगल दी जहर!