/newsnation/media/media_files/2024/12/04/1e6Gu6kVmBbNNw2Lqm6r.jpg)
मध्य प्रदेश बालघाट (AI IMAGE)
मध्य प्रदेश के बालघाट जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां 24 साल की एक लड़की ने ऐसा कारनामा किया है कि सुनकर हर कोई हैरान है. युवती ने एक ही महीने में दो शादियां की हैं. पहली शादी के कुछ दिन बाद ही युवती गायब हो गई तो इस पर उसके पहले पति ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस युवती की खोजबीन में जुट गई. पुलिस की जांच में युवती बरामद की गई. पुलिस उसे थाने में लाती और उसके पहले पति को सुचित कर देती है.
दोनों पति के बीच छिड़ जाती है बहस
इस दौरान पुलिस पूछताछ करती है कि पता चलता है, महिला ने पहले युवक से कोर्ट में शादी की थी. उसके दो महीने बाद उसने दूसरे युवक के साथ भी कोर्ट मैरिज कर लीं. महिला ने जब ये कहानी पुलिस को बताई तो पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए. युवती की बरामदगी के बाद थाने में दोनों पति पहुंच गए. यहां दोनों पति के बीच लंबी बहस छिड़ गई. दोनों इस बात पर बहस कर रहे थे कि युवती को हम ले जाएंगे. इस बहस के दौरान महिला कहती है कि वो अपने दूसरे पति के साथ रहना चाहती है और पहले पति को तलाक दे देगी.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट ग्राउंड के बीच हार्दिक पांड्या की फजीहत, फिर संजय मांजरेकर की एंट्री ने बदल दिया रुख
8 साल पुराने रिश्ते को मार दी लात
पुलिस के मुताबिक, पहले पति ने बताया कि उस महिला के साथ उसका रिश्ता करीब 8 साल पुराना है. दोनों आठ साल से एकदूसरे काफी नजदीक से जानते हैं. उसने बताया कि दो महीने पहले उन्होंने शादी की. एक हफ्ते पहले वो ये कहकर गई कि उसकी मां की हालत खराब है. उनके पास जाना है. वो ये कहकर गई तो वापस लौटी ही नहीं. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि अगर पहला पति शिकायत दर्ज करता है तो पत्नी के खिलाफ पुलिस दर्ज करेगी. हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- लगातार फोन यूज करने से बच्चे की बिगड़ी तबीयत, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो