/newsnation/media/media_files/2024/12/04/R5dnMNgNweuY2CXRAKhT.jpg)
हार्दिक पांड्या और संजू सैमसंग वायरल वीडियो (IPL)
सोशल मीडिया पर आईपीएल से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ आईपीएल के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको याद आ जाएगा कि कैसे लोगों ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को ट्रोल किया था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो आज भी छाया हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई थी.
हार्दिक पांड्या की फजीहत
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसंग नजर आ रहे हैं. वहीं, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि संजय मांजरेकर बोल रहे टॉस करने के लिए जा रहे होते हैं, इस दौरान वो बोलते हैं कि मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या, तभी पीछे बैठी दर्शक रोहित-रोहित चिल्लाने लगती है.
Hardik pandya getting booed + Rohit Rohit chants at the toss and Manjarekar's "Behave" was so funny ngl 😭😭😭pic.twitter.com/xPf3ecwmn7
— Prathmesh. (@45Fan_Prathmesh) April 1, 2024
ये सुन संजय भड़क जाते हैं. वो दर्शकों को नसीहत देते हुए कहते हैं कि जरा बिहेव में रहे. इस दौरान आप हार्दिक पांड्या के चेहरे को देख सकते हैं कि कैसे एकदम से सहम जाते हैं. बता दें कि जब रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की कमान लेकर हार्दिक को दिया गया था तो तब उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. ये आईपीएल का ओल्ड वीडियो है, जो आज भी सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के बीच वायरल हो रहा है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म ये वीडियो वायरल है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि हार्दिक पांड्या को जिसने ट्रोल किया था, वो मुंह दिखाने लायक नहीं है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई वो लोग अब दिख भी नहीं रहे हैं, जिन्होंने मेरे शेर हार्दिक को ट्रोल किया था. एक यूजर ने लिखा कि सब समय होता है, जब आपका बुरा समय चल रहा होता है तो तब आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- RCB नहीं ये है आईपीएल की सबसे बदहाल टीम, ट्रॉफी तो दूर 9 साल से प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची