IPL 2025: RCB नहीं ये है आईपीएल की सबसे बदहाल टीम, ट्रॉफी तो दूर 9 साल से प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची

IPL 2025: आईपीएल की सबसे बदहाल टीम कौन सी होगी? अगर आपको लगता है कि वो RCB है, तो बिलकुल गलत सोच रहे हैं... एक टीम ऐसी भी है, जो 9 सालों से प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची.

IPL 2025: आईपीएल की सबसे बदहाल टीम कौन सी होगी? अगर आपको लगता है कि वो RCB है, तो बिलकुल गलत सोच रहे हैं... एक टीम ऐसी भी है, जो 9 सालों से प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli ipl 2025 pbks

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल में एक ओर जहां मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी चैंपियन टीमें हैं. वहीं, कुछ टीमें अभी ऐसी भी हैं, जो एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. लेकिन, आज हम आपको आईपीएल की सबसे बदहाल टीम के बारे में बताने वाले हैं. उसने ट्रॉफी जीतना तो दूर पिछले 9 सालों से प्लेऑफ तक में जगह नहीं बनाई है. कहीं आप RCB के बारे में तो नहीं सोच रहे... नहीं उसने तो पिछले ही सीजन टॉप-4 के लिए क्वालीफाई किया था. आइए आज आपको आईपीएल इतिहास की सबसे बदहाल टीम के बारे में बताते हैं.

Advertisment

सबसे खराब हालत में है टीम

जब बात आईपीएल की सबसे असफल टीम की हो, तो उसमें पंजाब किंग्स ही सबसे ऊपर आएगी. असल में, इस टीम ने ना केवल आज तक कभी ट्रॉफी नहीं जीती बल्कि पिछले 9 सालों से टॉप-4 में भी नहीं पहुंच पाई है. आपतो बता दें, पंजाब किंग्स ने पिछली बार 2014 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी.

पंजाब 2014 के अलावा केवल आईपीएल 2008 में प्लेऑफ में पहुंची थी, जहां उसे सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से ये टीम हर साल मजबूती से उतरते हैं, लेकिन अंतिम-4 में भी जगह नहीं बना पाते. अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2024 में ये टीम कहां तक पहुंच पाती है. बता दें, पंजाब ने 17वें सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत मिली है और में हार का सामना किया है. 

सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम

IPL 2025 से पहले के पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड्स की बात करें, तो टीम ने 2008 से 2024 तक कुल 252 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 112 मैच जीते हैं और 134 मैचों में हार का सामना किया. ये टीम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट में नंबर-1 पर है. 

17 सालों से पंजाब को है परफैक्ट कैप्टन की तलाश

अगर पंजाब किंग्स को कप्तान बदलू टीम कहें, तो बिलकुल गलत नहीं होगा क्योंकि उसने 17 सीजनों में 16 कप्तान बदल डाले हैं. पंजाब किंग्स के पहले कप्तान युवराज सिंह थे. इसके बाद तो मानो टीम ने लगभग हर साल कप्तान बदले. कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड हसी, जॉर्ज बेली, वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, सैम करन और जितेश शर्मा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली, पंजाब समेत कई टीमों के बदले कोच, देखें सभी 10 टीमों के हेड कोचों की लिस्ट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल का कप्तान बनना अब हुआ मुश्किल, दिल्ली कैपिटल्स के पास हैं 2 कमाल के ऑप्शन

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment