New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/04/w7RVss7AtvsciROafb6w.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप हिल जाएंगे. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर भरोसा नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा वीडियो शूट कर रहा होता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों के बीच वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चा वीडियो शूट कर रहा होता है. इस वीडियो में बच्चा यूट्यूब के लिए वीडियो बना रहा होता है. बच्चा अपने अंदाज में वीडियो स्टार्ट करता और बोलता है, मेहरबान कदरदान, तो आप देख रहे हैं एडी किंग. इसी के साथ आज का वीडियो स्टार्ट करते हैं. जय श्री राम बोलकर, इसके बाद जो होता है, शायद बच्चे को यकीन नहीं होता है कि उसके साथ ऐसा भी हो जाएगा.
Kalesh b/w Mom ahd Son over Making You tuber video while she's sleeping
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 3, 2024
pic.twitter.com/FdBBu20vBc
बच्चे की मां आती है और उसके ऊपर चिल्लाती है. बच्चे को मारने लगती है. वीडियो को देख ऐसा लगता है कि बच्चे की मां नहीं चाहती है कि वो वीडियो बनाए. बच्चे का बैकग्राउंड का पर्दा हटा देती है. बच्चा रोने लगता है. उसकी मां उसे खुब मारती है.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट ग्राउंड के बीच हार्दिक पांड्या की फजीहत, फिर संजय मांजरेकर की एंट्री ने बदल दिया रुख
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि हर किसी की मां कैरी मिनाती की तरह नहीं होती हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में बच्चों को वीडियो बनाने से नहीं रोकना चाहिए. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई आप कुछ भी कहिए, मां को लगा होगा कि ये फ्यूचर नहीं है क्योंकि वो इस दुनिया से अभी अवेयर नहीं होंगी. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- पिटबुल का आतंक, प्यार के चक्कर में युवती के साथ खतरनाक हादसा!