फिलीपीन में भयानक तूफान ने दी दस्तक, तबाही का मंजर देख कांप जाएगी रूह

तूफान ‘गोनी’ 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ सुबह के समय कटनडुआनिस प्रांत से टकराया और इन हवाओं की गति बीच-बीच में 280 किलोमीटर प्रति घंटे भी होती रही.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
phillipine LicypriyaK

फिलीपीन में तूफान के बाद बर्बादी का मंजर( Photo Credit : https://twitter.com/LicypriyaK)

पूर्वी फिलीपीन में रविवार तड़के भयानक तूफान ने दस्तक दी जिसके मद्देनजर राजधानी समेत इसके रास्ते में पड़ने वाले स्थानों से करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. सरकारी आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के प्रमुख रिकार्डो जलाड ने कहा, ‘‘कई ऐसे लोग हैं जो तूफान के मद्देनजर खतरनाक क्षेत्रों में हैं. हमें बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका है.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- दिल्ली के लड़के ने ग्राहक बनकर डिलीवरी बॉय के साथ किया ऐसा कांड, हैरान रह जाएंगे आप

तूफान ‘गोनी’ 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ सुबह के समय कटनडुआनिस प्रांत से टकराया और इन हवाओं की गति बीच-बीच में 280 किलोमीटर प्रति घंटे भी होती रही. यह श्रेणी पांच के तूफान के बराबर है. यह तूफान अब मनीला समेत अधिक जनसंख्या घनत्व वाले पश्चिमी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है. यह उन क्षेत्रों से गुजरने जा रहा है जहां एक सप्ताह पहले ही आए तूफान से क्षति पहुंची थी और कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- 10 शादी करने के बाद भी नहीं मिला मनपसंद पति, अब 11वीं शादी के लिए पति की तलाश में महिला

तूफान के दस्तक देने के बाद लोगों के मरने की भी खबरें आई हैं, जिनमें अलबय प्रांत में एक व्यक्ति की मौत पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर हो गई लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वे अभी इन जानकारियों की पुष्टि कर रहे हैं. अलबय प्रांत के गवर्नर अल फ्रांसिस बिचारा ने आपदा प्रतिक्रिया के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि उनके प्रांत में कम से कम दो लोगों की मौत मायोन ज्वालामुखी से कीचड़ बहाव से हुई.

ये भी पढ़ें- मुंबई: कार से बाइक टकराते ही हवा में उछला युवक, फिर ऐसे इनोवा की छत पर गिरा, देखें Video

इससे ग्रामीणों का जीवन खतरे में पड़ गया. हालांकि अन्य अधिकारियों ने कहा कि वह अभी इसकी जांच कर रहे हैं. इस बैठक का प्रसारण टेलीविजन पर हुआ है. फिलीपीन मौसम एजेंसी ने अगले 12 घंटे में तेज हवाओं के चलने और मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है. विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान रविवार देर रात या सोमवार तड़के बेहद घनी जनसंख्या वाले मनीला में दस्तक देगा. उन्होंने लोगों से खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें- 10 शादी करने के बाद भी नहीं मिला मनपसंद पति, अब 11वीं शादी के लिए पति की तलाश में महिला

राजधानी में कोविड-19 के करीब 1,000 मरीजों को तंबूनुमा पृथक-वास से निकालकर अस्पतालों, होटलों या उपचार केंद्रों और उत्तरी बाल्कन प्रांत भेजा गया है. राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है जिससे कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द हो गई हैं.

Source : Bhasha

Philippine Weird News Offbeat News Philippine Typhoon
      
Advertisment