10 शादी करने के बाद भी नहीं मिला मनपसंद पति, अब 11वीं शादी के लिए पति की तलाश में महिला

अमेरिका की रहने वाली 56 साल की केसी का मानना है कि वे तब तक शादी करती रहेंगी जब तक उन्हें योग्य पति न मिल जाए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kesi

केसी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

हमारे देश में लड़कियां योग्य पति की चाहत में तरह-तरह के उपाय करती हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो योग्य पति पाने के चक्कर में अभी तक 10 शादियां कर चुकी हैं. हैरानी की बात ये है कि 10 शादी करने के बाद भी महिला को मनपसंद हमसफर नहीं पाया है. लिहाजा, अब ये महिला अपनी 11वीं शादी के लिए योग्य वर की तलाश कर रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- मुंबई: कार से बाइक टकराते ही हवा में उछला युवक, फिर ऐसे इनोवा की छत पर गिरा, देखें Video

अमेरिका की रहने वाली 56 साल की केसी का मानना है कि वे तब तक शादी करती रहेंगी जब तक उन्हें योग्य पति न मिल जाए. केसी ने अभी हाल ही में अपने 10वें पति को छोड़ा है. खास बात ये है कि केसी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी शादियों को लेकर दुनिया कैसी बातें कर रही है.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पंडाल में नुसरत जहां ने किया पारंपरिक डांस, Video हुआ वायरल

केसी की सबसे लंबी शादी 8 साल तक चली जबकि उनकी सबसे छोटी शादी महज 6 महीने तक ही चल पाई. बता दें कि केसी का एक बेटा भी है, जो उन्हें तीसरे पति से हुआ था. केसी ने बताया कि उनकी तीसरी शादी करीब ढाई साल तक चली. तीसरी शादी टूटने की वजह बताई जाती है कि केसी का पति उन्हें बार-बार 'I Love You' नहीं बोलता था. बता दें कि सोशल मीडिया पर केसी की शादियों की खूब चर्चाएं हो रही हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral News World News Offbeat News wife husband America Weird News
      
Advertisment