New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/31/kesi-84.jpeg)
केसी( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
केसी( Photo Credit : सोशल मीडिया)
हमारे देश में लड़कियां योग्य पति की चाहत में तरह-तरह के उपाय करती हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो योग्य पति पाने के चक्कर में अभी तक 10 शादियां कर चुकी हैं. हैरानी की बात ये है कि 10 शादी करने के बाद भी महिला को मनपसंद हमसफर नहीं पाया है. लिहाजा, अब ये महिला अपनी 11वीं शादी के लिए योग्य वर की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- मुंबई: कार से बाइक टकराते ही हवा में उछला युवक, फिर ऐसे इनोवा की छत पर गिरा, देखें Video
अमेरिका की रहने वाली 56 साल की केसी का मानना है कि वे तब तक शादी करती रहेंगी जब तक उन्हें योग्य पति न मिल जाए. केसी ने अभी हाल ही में अपने 10वें पति को छोड़ा है. खास बात ये है कि केसी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी शादियों को लेकर दुनिया कैसी बातें कर रही है.
ये भी पढ़ें- दुर्गा पंडाल में नुसरत जहां ने किया पारंपरिक डांस, Video हुआ वायरल
केसी की सबसे लंबी शादी 8 साल तक चली जबकि उनकी सबसे छोटी शादी महज 6 महीने तक ही चल पाई. बता दें कि केसी का एक बेटा भी है, जो उन्हें तीसरे पति से हुआ था. केसी ने बताया कि उनकी तीसरी शादी करीब ढाई साल तक चली. तीसरी शादी टूटने की वजह बताई जाती है कि केसी का पति उन्हें बार-बार 'I Love You' नहीं बोलता था. बता दें कि सोशल मीडिया पर केसी की शादियों की खूब चर्चाएं हो रही हैं.
Source : News Nation Bureau