Most Richest Dog: अब तक आपने सबसे अमीर व्यक्ति के मामले में किसी पुरुष या महिला का नाम सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई कुत्ता अरबों की संपत्ति का मालिक हो? आज हम एक ऐसे ही कुत्ते के बारे में आपको बातने वाले हैं जो लग्जरी लाइफ जीता है और उसकी देखभाल के लिए उसके पास नौकर भी हैं. उनके रहने के लिए एक विला है और बाहर घूमने के लिए BMW गाड़ी भी है. आइए जानते हैं इस कुत्ता के बारे में...
ये है कुत्ते का नाम
इस कुत्ते का नाम कंदेर 6 है जो एक जर्मन शेफर्ड है. यह कुत्ता अभी मशहूर पॉप गायिका रह चुकीं मैडोना के पुराने घर में रहता है. कंदेर के पास एक बड़ा याट भी है और देखभाल करने के लिए नौकर भी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की कंदेर जिस घर में रहता है उस घर की कीमत 6 अरब 81 करोड़ रूपये है.
इसके अलावा कंदेर कुत्ता के नाम एक फुटबॉल क्लब भी है. कई नौकर कंदेर डॉग की पूरी देखभाल करते हैं. यह डॉग कई बार आलीशान डिनर के अलावा याट ट्रिप्स पर पूरी दुनिया की सैर भी करता है.
Express Vs Superfast Train: एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में आखिर क्या है अंतर, यहां जानें सही जवाब
कौन मैनेज करता है संपत्ति
अब आपके मन में सबसे बड़ा सवाल ये आ रहा होगा कि कंदेर डॉग की संपत्ति को कौन संभालता होगा? एक रिपोर्ट के मुताबिक कंदेर कुत्ता की संपत्ति को संभालने के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है. यह ट्रस्ट कंदेर डॉग के इन पैसों को निवेश करता है. ताकि यह संपत्ति लगातार बढ़ती रहे. इससे जो कमाई होती है, उसे डॉग की देखभाल और दूसरी जरूरी चीजों में खर्च किया जाता है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)