Express Vs Superfast Train: एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में आखिर क्या है अंतर, यहां जानें सही जवाब

Express Vs Superfast Train: रेलवे में सफर करते समय आपने कभी इस बात पर गौर किया होगा कि एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में क्या अंतर होता है. आज इस लेख में बताएंगे.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Express Vs Superfast Train

Express Vs Superfast Train:दुनियाभर में हर दिन लाखों यात्री रेलवे से यात्रा करते हैं. भारत में रेलवे के माध्यम से लंबी दूरी की यात्रा में पीछे कम पैसों में टिकट भी शामिल है. भारतीय रेलवे अमेरिका, चीन और रूस के बाद दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. लेकिन रेलवे में सफर करते समय आपने कभी इस बात पर गौर किया होगा कि एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में क्या अंतर होता है. आज हम आपको इस लेख में एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन बीच का अंतर बताएंगे.

Advertisment

एक्सप्रेस और सुपरफास्ट में अंतर

भारतीय रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in के अनुसार अगर किसी ट्रेन की स्पीड ऊपर और नीचे की दिशा में 55 किमी प्रति घंटा और छोटी लाइन पर 45 किमी प्रति घंटा है तो इसे माना जाता है. सुपरफास्ट ट्रेन कहा जाता है. वहीं, कुछ सुपरफास्ट ट्रेनें 110 किमी प्रतिघंटा कि रफ्तार से भी चलती हैं. इन ट्रेनों की खासियत होती है कि इनमें स्टॉपेज कम होते हैं. ये एक या दो स्टेशनों पर ही रुकती हैं.

एक्सप्रेस ट्रेन की गति

भारत में एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड लगभग 55 किमी प्रति घंटा है. वहीं एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड मेल ट्रेन से ज्यादा होती है तो कहीं सुपरफास्ट ट्रेन से कम. आपको बता दें कि एक्सप्रेस ट्रेनों और मेल ट्रेनों की तरह हर जगह हाल्ट नहीं  होती है. बता दें एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल ,स्लीपर और एसी कोच लगे होते हैं. वहीं एक सीमित प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों को मेल-एक्सप्रेस ट्रेन कहते हैं. 

इसके अलावा मेल-एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड सुपरफास्ट ट्रेन से कम होती है. मेल-एक्सप्रेस ट्रेन करीब 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. मेल-एक्सप्रेस जगह-जगह रुकती है. कई बार तो हाल्ट पर भी रुक जाती है. 

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
superfast trains superfast train Indian Railway Express Train superfast train tickets
      
Advertisment