Marriage: हमारे देश (भारत) में होने वाली शादियों में लड़की के घर वाले नवविवाहिता जोड़े को बर्तन समेत कई सारे समान देते हैं.जो उनकी घर के लिए इस्तेमाल आ सकता है. लेकिन अगर यही बर्तन कोई तोड़-फोड़ कर दे तो आपको गुस्सा आना स्वाभाविक है. असल, में दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां शादी के बाद बर्तन ब्रेक करने का रिवाज है और ऐसा करना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इस देश के रिवाज के बारे में विस्तार से...
जर्मनी में होने वाली शादियों की प्रथा ऐसी ही है. जहां शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा घर के बर्तनों को जमीन पर पटक-पटक कर तोड़ता है. ऐसा माना जाता है कि यह नई जिंदगी शुरू करने का एक तरीका है, जो उनके भावी जीवन में काम आएगा.
अजीबोगरीब है रिवाज
आपने शादी में होने वाली रस्मों के बारे में तो सुना ही होगा जो बेहद अजीब होती हैं. भारत में भी शादी के दौरान कई ऐसे रीति-रिवाज निभाए जाते हैं जिन्हें देखकर आपका सिर घुमा जाता है. लेकिन जर्मनी में, जर्मनी में शादी पर जिन अतिथियों को बुलाया जाता है. फिर वे चीनी मिट्टी से बने बर्तनों को जमीन पर पटककर तोड़ते हैं. चीनी मिट्टी से बने बर्तनों की तोड़फोड़ के बाद साफ-सफाई की जिम्मेदारी जोड़े और दुल्हन की होती है. अगर गौर से देखा जाए तो यह रस्म काफी अजीब है. ऐसा माना जाता है कि जब नवविवाहित जोड़ा इसे साफ करता है तो यह टीम वर्क का प्रदर्शन होता है. इससे यह संदेश जाता है कि उन्हें जीवन में हर बाधा को इसी तरह मिलकर पार करना है.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
केक काटने लिए करना पड़ता है संघर्ष
आजकल आपने जन्मदिन और शादी में केक काटने की रस्म तो देखी ही होगी. जर्मनी में शादी का केक आधी रात को काटा जाता है. इस केक को नवविवाहित जोड़ा मिलकर काटते हैं और ऐसा माना जाता है कि केक काटते समय जिस का हाथ ऊंचा होगा पूरी जिंदगी का राज उसी का होगा. इसलिए केक कटने के दौरान अपना हाथ ऊपर रखने के लिए बहुत जद्दोजहद करनी पड़ती है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)