Unique Tradition Of Marriage : भारत में ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय के साथ करते हैं. साथ ही अगर किसी दिन चाय न मिले तो वह दिन अधूरा लगता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां चाय की मिठास के साथ शादियां तय होती हैं. यहां चाय की मिठास के बाद लड़के-लड़की की शादी तय की जाती है. जानते हैं इस देश के बारे में विस्तार से...
चाय की मिठास पर फिक्स होती है शादी
भारत में ज्यादातर लोगों की सुबह की शुरुआत चाय से होती है. भारत में, यदि आप किसी परिवार से मिलने जाते हैं, तो आमतौर पर हर कोई चाय पेश करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की तरह कई अन्य देशों में भी चाय को लेकर एक अलग ही दीवानगी है. दुनिया का एक ऐसा देश है जहां चाय की मिठास से शादियां तय की जाती हैं. आगे जानते हैं किस देश में मौजूद है ये परंपरा.
बता दें कि अजरबैजान में चाय की मिठास पर शादी तय की जाती है. यहां चाय का स्वाद तय करता है कि कोई पुरुष अपनी महिला से शादी करना चाहेगा या नहीं. जब किसी लड़की का हाथ शादी के लिए किसी पुरुष के माता-पिता के घर जाता है. तो लड़की के माता-पिता उसे 'शिरीन चाय' कहते थे और मीठी चाय पिलाकर उसे आशीर्वाद देते थे. इसका अर्थ है कि शादी की तैयारियां शुरू हो सकती हैं. अगर वे ऐसा नहीं करते तो शादी आगे नहीं बढ़ पाती.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
चाय का इतिहास
ऐसा माना जाता है कि चाय की खोज का संबंध चीन से है. चीन के शासक शेन नांग को उनके उत्पादक का श्रेय दिया जाता है. यह प्रचार नहीं बल्कि एक आकस्मिक खोज थी. ऐसा लगभग 4800 वर्ष पूर्व अर्थात 2732 ईसा पूर्व हुआ था. की घटना है. इसके बाद लोगों को चाय नामक पेय पदार्थ के बारे में जानकारी दी गई.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)