50 साल के अधेड़ पुरुषों को क्यों पसंद आती है 15-16 साल की लड़कियां, क्या है इसके पीछे का कारण

इन दिनों यौन उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुरुष कम उम्र की लड़कियों को सेक्शुअली असॉल्ट कर रहे हैं. अक्सर आपने देखा है कि 50 साल के अधेड़ पुरुष अपने बच्चे और बीवी के बाद भी कम उम्र की लड़कियों के साथ रिश्ता बनाने की कोशिश करते है.

इन दिनों यौन उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुरुष कम उम्र की लड़कियों को सेक्शुअली असॉल्ट कर रहे हैं. अक्सर आपने देखा है कि 50 साल के अधेड़ पुरुष अपने बच्चे और बीवी के बाद भी कम उम्र की लड़कियों के साथ रिश्ता बनाने की कोशिश करते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
men attract to young girls (1)

Photograph: (Freepik)

आपने अपने आसपास या फिर मेट्रो में या फिर अपने ऑफिस में देखा होगा कि जो 50 साल के अधेड़ उम्र के पुरुष होते हैं वो हमेशा छोटी लड़कियों को पसंद करते हैं. या फिर उनके साथ घूमते नजर आते है और ये लोग शादीशुदा होते हैं और उनके बच्चे भी होते हैं, लेकिन बावजूद इसके वो ऐसा करते है. इसके पीछे की क्या वजह है. आइए आपको बताते हैं कि क्यों उम्रदराज पुरुष कम उम्र की लड़कियों की तरफ क्यों अट्रैक्ट हो रहे है. 

Advertisment

ज्यादा पैसा 

ऐसा देखा गया है कि जो पुरुष ज्यादा अमीर होते हैं वो ऐसे ज्यादा होते है. वहीं विदेशों में भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां पुरुष ऐसी हरकत करते हैं. दरअसल, ऐसे लोग लड़कियों को महंगी जगहों पर लेकर जाते हैं, गिफ्ट देते हैं और इसके बाद वो उनसे सेक्शुअल फेवर मांगते है. 

शादी से नाखुश

कुछ पुरुष अपनी शादी से खुश नहीं होते है. कई बार वह फेंटेसी में रहते हैं. जिसकी वजह से वह बाहर जाकर ऐसे इंसान की तलाश करते हैं जो उनकी इच्छाओं को पूरा कर सके. सेक्शुअल डिजायर उनपर इतनी हावी हो जाती हैं कि वो अपने से कम उम्र के लड़की के साथ संबंध बनाने लगते है. 

ये भी पढ़ें- नौकरी में है टेंशन, बढ़ रहा है Anxiety Level तो शुरू करें ये काम

ये भी पढ़ें- क्या आप भी चाहती हैं जुड़वां बच्चे? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

मानसिक बीमारी 

जो पुरुष कम उम्र की लड़की की तरफ आकर्षित होते हैं और उनके साथ संबंध बनाने के सोचते हैं या रेप करते हैं वह मानसिक बीमारी का शिकार होते है.  इसे पीडोफाइल (Paedophiles) कहा जाता है. इसमें व्यक्ति 13 साल के उम्र या उससे कम उम्र के बच्चों यानी टीनेज बच्चों की तरफ सेक्शुअली अट्रैक्ट होता है.   

ये भी पढ़ें- क्या आपके भी कान में चला जाता है पानी? जानिए क्या हो सकता है खतरा

ये भी पढ़ें- जब भी मां रोती हैं तो बच्चे क्यों समझते हैं ड्रामा, जानिए इसके पीछे की वजह

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi sexually assault why man attracts to young girls psychology of men who sexually abuse girl
      
Advertisment