जब भी मां रोती हैं तो बच्चे क्यों समझते हैं ड्रामा, जानिए इसके पीछे की वजह

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी मां रोती है तो बच्चे उसे ड्रामा समझने लगते हैं. तो कुछ बच्चे उसे ओवरएक्टिंग समझने लगते हैं. जिसकी वजह से मां को काफी तकलीफ होती है.

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी मां रोती है तो बच्चे उसे ड्रामा समझने लगते हैं. तो कुछ बच्चे उसे ओवरएक्टिंग समझने लगते हैं. जिसकी वजह से मां को काफी तकलीफ होती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Parenting Tips

Parenting Tips Photograph: (Freepik)

मम्मी यार क्या है ये आपने फिर से रोना शुरू कर दिया है. आप बार-बार रोकर थकती नहीं है जब देखों आप आंसू बहाना चालू कर देती है. अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी मां रोती है तो बच्चे मां को यह सब बातें सुनाने लग जाते हैं. वहीं कुछ बच्चे उसे ड्रामा कह देते हैं तो कुछ लोग उसे ओवरएक्टिंग समझ बैठते हैं. जिससे की मां को काफी तकलीफ होती है, लेकिन ऐसा क्यों है और इसके पीछे की वजह क्या है. आइए आपको बताते है. 

Advertisment

इमोशनल डिसकनेक्ट

इन दिनों सोशल मीडिया और रील्स का जमाना है. वहीं रील्स की दुनिया इतनी इंटेंस हो गई है कि बच्चों के लिए असली इमोशंस की अहमियत ही कम होती जा रही है. जिसकी वजह से उन्हें मां का रोना ड्रामा लगता है. 

असली दर्द

दरअसल, अब बच्चों का दिमाग सोशल मीडिया के कारण असली दर्द को महसूस करना ही भूल चुका है. जिसकी वजह से अब बच्चे को मां का रोना ओवर लगने लगता है. 

ये भी पढ़ें- आखिर रात में ही क्यों रोते हैं न्यू बॉर्न बेबी, जानिए इसके पीछे की वजह

अनप्रोसेस्ड गिल्ट

जब मां रोती है तो बच्चे अंदर ही अंदर गिल्टी महसूस करने लग जाता है. बच्चे इस गिल्ट को हैंडल नहीं कर पाते है जिस फीलिंग से बचने के लिए वो ऐसा कर देते हैं. 

एज गैप 

एज गैप और कमयुनिकेशन गैप भी इसका एक कारण हो सकता है. आज की जेनरेशन लॉजिकल और डायरेक्ट कम्युनिकेशन को ज्यादा आसानी से समझती है. वो चीजों को साफ-साफ शब्दों में सुनना चाहते हैं. वहीं कुछ बच्चों को रोना इरिटेशन लगने लगता है. जिसकी वजह से वो ऐसा करते है. 

ये भी पढ़ें- नौकरी में है टेंशन, बढ़ रहा है Anxiety Level तो शुरू करें ये काम

ये भी पढ़ें- क्या आप भी चाहती हैं जुड़वां बच्चे? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

lifestyle News In Hindi parenting tips indian parenting tips Why do children think their mom is overreacting मां का रोना बच्चे को ओवरएक्टिंग क्यों लगता है
      
Advertisment