नौकरी में है टेंशन, बढ़ रहा है Anxiety Level तो शुरू करें ये काम

नौकरी में तनाव एक आम बात हो सकती है, लेकिन अगर यह आपकी रोजमर्रा लाइफ को इफेक्ट कर रहा है और आपकी सेहत पर असर डाल रहा है. तो अब आपको संभलने की जरूरत है.

नौकरी में तनाव एक आम बात हो सकती है, लेकिन अगर यह आपकी रोजमर्रा लाइफ को इफेक्ट कर रहा है और आपकी सेहत पर असर डाल रहा है. तो अब आपको संभलने की जरूरत है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
anxiety level at workplace

anxiety level at workplace Photograph: (Freepik)

ऑफिस में होने वाले तनाव के पीछे ऑफिस का माहौल, वर्क प्रेशर, लंबा वर्क शिड्यूल, डेडलाइन्स और भी कई चीजें हो सकती हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार स्ट्रेस संबंधी डिसऑर्डर अब दुनियाभर में प्रोफेशन दिक्कतों के बीच बड़ी समस्या बनकर उभरा है. दरअसल, लगातार वर्क डेडलाइन, जॉब सिक्योरिटी जैसी चीजों की वजह से कर्मचारियों में निराशा बढ़ रही है. ऐसे में इसका असर उनकी प्रोडक्टिविटी के साथ फैमिली पर भी देखने को मिल सकता है. अगर आप भी काफी टाइम से ऐसा फील कर रहे हैं तो आप आज से ही ये काम करना शुरू कर दें. 

Advertisment

इन वजहों से होता है स्ट्रेस

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में डिस्टर्बेंस

इन दिनों डिजिटली फ्रेमवर्क में इंसान कंपनी से जुड़ा रहता है. दरअसल, स्मार्टफोन की वजह से व्हाट्सएप ग्रुप और ईमेल के जरिए इंसान जॉब पर हो या नहीं लेकिन उसका ध्यान हमेशा कंपनी में ही होता है. जिसकी वजह से उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ डिस्टर्ब होती है. 

जॉब जाने का डर 

इन दिनों लोगों को जॉब जाने का डर रहता है. दरअसल,  आ​र्टिफि​शियल इंटेलिजेंसी की वजह से उनको अपने फ्यूचर को लेकर डर सताता रहता है. 

ये काम करें शुरू 

इनि​​शिएटिव लें

हर कर्मचारी को अपनी हेल्थ के लिए इनी​​शिएटिव शुरू करने चाहिए. इसके लिए वो योगा, एक्सरसाइज जैसी चीजें कर सकते हैं. 

ऑर्गेनाइज रहें

अपने रोज के कामों की सूची बनाएं. साथ ही, अपने काम करने की जगह को भी साफ-सुथरा रखें.
कोशिश करें कि आपका डेस्क कम बिखरा हुआ नजर आए.

खुद की देखभाल

भरपूर नींद लेने से तनाव को कम करने में मदद मिलती है. साथ ही हेल्दी डाइट खाने से आपका शरीर और मन अच्छा महसूस करेगा. एक्सरसाइज भी स्ट्रेस को कम करने में मददगार साबित हो सकती है. इसके अलावा, ध्यान, योग, गहरी सांस लेने की प्रैक्टिस करें.

पॉजिटिविटी बढ़ाएं

पॉजिटिव रहने से तनाव को कम करने में मदद मिलती है. इससे आप चुनौतियों का डटकर सामना कर पाते हैं और बदलाव को अपनाने में भी मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें- क्या आप भी चाहती हैं जुड़वां बच्चे? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

health tips lifestyle News In Hindi amazing health tips Office job stress Anxiety Level Stress At Workplace Digital Work Space
      
Advertisment