किस करते समय क्यों बंद हो जाती हैं कपल की आंखें? ये है साइंटफिक रीजन

Eyes Close While Kissing: आपने अक्सर फिल्मों या असल जिंदगी में देखा होगा कि किस करते समय लोग आंखें बंद कर लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं इसके पीछे का साइंस.

Eyes Close While Kissing: आपने अक्सर फिल्मों या असल जिंदगी में देखा होगा कि किस करते समय लोग आंखें बंद कर लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं इसके पीछे का साइंस.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Eyes Close While Kissing

Eyes Close While Kissing: अपने पार्टनर के प्रति प्यार का इजहार करने का सबसे आसान और अच्छा तरीका किस होता है. पार्टनर को भावनाओं से भरा एक किस करने से दोनों के बीच की दूरियों को कम कर, उन्हें करीब लाता है. आपने अक्सर फिल्मों या असल जिंदगी में देखा होगा कि किस करते समय लोग आंखें बंद कर लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं इसके पीछे का साइंस...

Advertisment

जानें किस करते दौरान क्यों बंद हो जाती हैं आंखें

एक्सपर्ट के मुताबिक जब हम अपने पार्टनर को किस करते हैं, तो आंखें अपने आप इसलिए बंद हो जाती हैं क्योंकि हमारा दिमाग सिर्फ किस पर फोकस करने की कोशिश करता है. इस दौरान हम किस से जुड़े दूसरे फिलिंग, जैसे कि फिजिकल टच,टेस्ट और महक पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं. जब हम आंखें बंद कर चुंबन करते हैं, तो हम उस क्षण में पूरी तरह से खो जाते हैं और अपनी पार्टनर के करीब महसूस करते हैं.

किस के दौरान आखें बंद होने का वैज्ञानिक कारण

अपने पार्टनर को चुंबन के दौरान न केवल ऑक्सीटोसिन, 'लव हार्मोन' रिलीज होता है, बल्कि यह हमारे दिलों को एक-दूसरे के करीब लाने का एक खास तरीका भी है. इस दौरान में हम दुनिया से अलग हो जाते हैं और सिर्फ अपने पार्टनर पर फोकस करते हैं. किस के दौरान आखें बंद करके हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं और एक-दूसरे पर पूरा भरोसा जताते हैं.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना

शारीरिक स्पर्श का कारण

जब हम अपने पार्टनर को किस करते हैं, तो हम पूरी तरह से खो जाना चाहते हैं और आंखें बंद करने से हम अपने पार्टनर के टच पर पूरी तरह केन्द्रित कर पाते हैं. इसलिए जब आप  अपने पार्टनर को किस करें, तो याद रखें कि आंखें बंद करने से आप अपने पार्टनर के साथ एक गहरा संबंध बना रहे हैं.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
kiss benefits kissing lip kiss benefits kiss benefits for health kissing facts and kiss benefits kiss benefits in hindi
      
Advertisment