Sikkim Sundari Plant Benefits: 'सिक्किम सुंदरी' में छुपा है धैर्य और प्रकृति का ज्ञान, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया खुबसूरत पौधे का वीडियो

Sikkim Sundari Plant Benefits: आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक्स पर सिक्किम सुंदरी नाम के पौधे का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस पौधे को धैर्य का प्रतीक बताया है. इस पौधे को ग्लासहाउस प्लांट कहते हैं. आइए जानते हैं इस पौधे के बारे में विस्तार से.

Sikkim Sundari Plant Benefits: आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक्स पर सिक्किम सुंदरी नाम के पौधे का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस पौधे को धैर्य का प्रतीक बताया है. इस पौधे को ग्लासहाउस प्लांट कहते हैं. आइए जानते हैं इस पौधे के बारे में विस्तार से.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
sikkim sundari

sikkim sundari Photograph: (X)

Sikkim Sundari Plant Benefits: सिक्किम सुंदरी पौधे के बारे में क्या-क्या जानते हैं आप? हाल ही में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो एक सुंदर पौधे का है, जिसका नाम उन्होंने सिक्किम सुंदरी बताया है. यह एक दुर्लभ और अनोखा पौधा है, जिसे तिब्बती दवा भी कहते हैं. आनंद ने कहा कि इस पौधे के बारे में बच्चों को स्कूल में जरूर पढ़ाया जाना चाहिए.

Advertisment

क्या है सिक्किम सुंदरी?

सिक्किम सुंदरी पौधा भारत के सिक्किम में पाया जाता है. इसके साथ-साथ यह पूर्वी नेपाल और दक्षिण-पूर्वी तिब्बत में भी पाया जाता है. इस पौधे में कई सालों तक जीवित रहने की क्षमता होती है. यह हिमालय की चोटियों पर लगभग 4,000 से 4,800 मीटर की ऊंचाई पर होता है. इस पौधे का अंग्रेजी नाम रियम नोबेल है. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra News) ने इस पौधे के बारे में कई खासियत बताई है.

ये भी पढ़ें-डार्क चॉकलेट रखेगी आपको जवान, थम जाएगी उम्र की रफ्तार, जानें क्या कहती है स्टडी

क्या खासियत है इस पौधे की?

आनंद महिंद्रा ने इस पौधे को धैर्य का प्रतीक कहा है. दरअसल, इसका कारण यह है कि यह कई सालों तक जमीन में अपनी पकड़ को बनाए रखता है. इसकी पत्तियां जमीन के अंदर होती है और कई बार इसका पौधा 20-30 वर्षों तक बिना फूलों के भी बढ़ता रहता है. यह पौधा सिर्फ एक ही बार फूल देता है. इतने ठंडे वातावरण में भी अपने आप को जीवित रखने की क्षमता को लेकर ही आनंद महिंद्रा (anand mahindra latest tweet) ने इसे धैर्य का पौधा कहा है.

सिक्किम सुंदरी पौधे के गुणकारी फायदे

सिक्किम सुंदरी पौधे का प्रयोग उसके औषधीय गुणों के चलते भी किया जाता है. यह पौधा हमें कड़ाके की ठंड से बचाने में मदद करता है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इसके पत्तों का रस तेज बुखार में पिया जाता है. इसे पीने से सर्दी, खांसी और गले की खराश दूर करता है. मलेरिया के बुखार में भी इसकी जड़ों का रस पीते हैं. आंखों की समस्याओं को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. महिलाओं को प्रसव के बाद अंदरुनी सफाई और ताकत के लिए इसे दवा के रूप में दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-प्लास्टिक या कांच, सर्दियों में किस कंटेनर में नारियल तेल रखना माना जाता है फायदेमंद? जानें सही विकल्प

मवेशियों के लिए भी फायदेमंद पौधा

इंडिया वॉटर पोर्टल की रिपोर्ट में बताया गया है कि पहाड़ी क्षेत्रों में इस पौधे के रस को मवेशियों के लिए भी दवा की तरह इस्तेमाल करते हैं. बुखार उतारने के लिए और उनकी छाल पर हुए इंफेक्शन को कम करने में ये मदद करता है. कुष्ठ रोगों में इस पौधे के बीजों को पानी में उबाल कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर स्किन तक, सर्दियों में शरीर के लिए ये हरी सब्जी बना सुपरफूड, जानें खाने के फायदे

Anand Mahindra latest tweet Anand Mahindra News
Advertisment