Hidden Destinations: हर साल सर्दियों के मौसम में शिमला- मनाली जैसे पर्यटन स्थल हर किसी की जुबान पर आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश में भी कई ऐसे हिडन डेस्टिनेशंस हैं, जो आपको अपनी ओर आकर्षित करते हैं? ऐसे में अगर आप भी भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आइए जानते हैं हिमाचल के कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में जहां आप प्राकृति और एडवेंचर दोनों का मजा ले सकते हैं.
स्पिति घाटी जाएं
हिमालय की गोद में बसी स्पीति घाटी अपने प्राकृतिक स्वरूप के लिए काफी फेमस है. यहां की बर्फ से भरी चोटियां, झीलें और शांत मठ आपको एक अलग ही दुनिया की सैर कराएंगी. स्पीति घाटी में आप ट्रैकिंग, कैंपिंग और मोटरसाइकिलिंग का आनंद ले सकते हैं. यहां का राष्ट्रीय उद्यान देखने के लिए एक बेहतरीन जगह है.
कालका-शिमला टॉय ट्रेन
अगर आप भी एक अलग तरह का एडवेंचर लेना चाहते हैं तो कालका- शिमला टेरी ट्रेन की सवारी जरूर करें. यह ट्रेन पहाड़ों के बीच से आपको सैर करायेगी और आपको हिमालय की सुंदरता की झलक दिखाएगी. यह ट्रेन यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल भी है.
किरगन गोहा
किरगन गोहा घाटी में स्थित एक छोटा सा गांव है. यह गांव अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए फेमस है. यहां आप सेब के बगीचों में घूम सकते हैं और स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
जानें कैसे पहुंचें
हिमाचल प्रदेश पहुंचने के लिए आप हवाई, रेल या सड़क मार्ग से जा सकते हैं. दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के लिए कई उड़ानें और ट्रेनें उपलब्ध हैं. आप सड़क मार्ग से भी आसानी से हिमाचल प्रदेश पहुंच सकते हैं.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)