Most Visited Country in World : यूरोप एक खूबसूरत महाद्वीप है लेकिन अब यह घूमने के शौकीन लोगों की पहली पसंद बन गया है. वैसे तो दुनिया में कई ऐसी जगहे हैं जहां की खूबसूरती देखकर आने का मन ही नहीं करता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जहां सबसे ज्यादा लोग जाना पसंद करते हैं?
बता दें, घूमने के शौकीन लोगों की पहली पसंद अब फ्रांस बन गया है. आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में फ्रांस टॉप लिस्ट में बना हुआ है जहां सबसे ज्यादा लोग घूमने जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने 2024 साल का डेटा जारी किया, जिसमें पता चला है अब पर्यटन उद्योग महामारी से उबर चुका है. पिछले साल करीब 1.4 बिलियन लोगों ने विदेशों में यात्रा की थी, जो साल 2019 में ऐसा करने वालों की संख्या का 99% है, जो दुनिया में कोविड-19 के आने से पहले का आखिरी पूरा साल था.
इतना आएगा खर्च
अगर आप भी विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो फ्रांस जाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. अगर खर्चो की बात करें तो एक जोड़े (कपल) का खर्च 5 से 6 लाख रुपये होने का अनुमान है. यह यात्रा 5 दिनों की रहेगी. इसमें आपके हवाई टिकट भी शामिल होंगे.मतलब प्रतिदिन एक लाख का खर्च है.
आंकड़ें के मुताबिक
देश के पर्यटन बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, 100 मिलियन आगंतुकों के साथ, फ्रांस 2024 में दुनिया का सबसे अधिक दौरा किया जाने वाला देश था. स्पेन ने 98 मिलियन पर्यटकों के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
फ्रांस में पर्यटकों को आकर्षित करने जगह
1. दुनिया की सबसे प्रसिद्ध टावरों में से एकइफ़ेल टावर है.
2. दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध संग्रहालयों में से एक लौवर संग्रहालय है.
3. फ्रांसीसी रिवेरा एक सुंदर तटीय क्षेत्र जो अपने सुंदर समुद्र तटों और याट्स के लिए फेमस है.
4. दुनिया भर में प्रसिद्ध फ्रांसीसी वाइन का स्वाद लेने के लिए काफी फेमस है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)