Good Friday की छुट्टी में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, वीकेंड बन जाएगा यादगार

Best Tourist Place For Good Friday: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. वहीं इस बार गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को है. इसके बाद शनिवार का दिन है और फिर रविवार है. अगर आप भी गुड फ्राइडे पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इन जगहों को एक्सपलोर कर सकते हैं.

Best Tourist Place For Good Friday: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. वहीं इस बार गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को है. इसके बाद शनिवार का दिन है और फिर रविवार है. अगर आप भी गुड फ्राइडे पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इन जगहों को एक्सपलोर कर सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Best Tourist Place For Good Friday 1

Best Tourist Place For Good Friday Photograph: (Freepik)

Best Tourist Place For Good Friday: इस साल गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस त्योहार को होली फ्राइडे,  ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग चर्च में प्रार्थना करते हैं और बाइबल के उपदेश पढ़ते हैं. वहीं इस मौके पर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में छुट्टी होती है.  गुड फ्राइडे की 3 दिनों की छुट्टी है. 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है और फिर शनिवार है और फिर रविवार है. ऐसे में आप लॉन्ग वीकेंड ट्रिप के लिए प्लान कर सकते हैं. 

कुर्ग, कर्नाटक 

Advertisment

कर्नाटक का कुर्ग शहर बेहद सुंदर है. यहां एबी वॉटर फॉल, राजा की सीट, कुर्ग कॉफी प्लांटेशन की सैर पर जा सकते हैं. मैसूर या बेंगलुरु से बस के जरिए कुर्ग पहुंच सकते हैं.

मुन्नार, केरल

चाय के बागान और हरियाली देखने के लिए केरल के मुन्नार हिल स्टेशन पर जा सकते हैं. यहां चाय के बागान, एराविकुलम नेशनल पार्क और अट्टुकल जलप्रपात घूमने की जगह है. कोच्चि से सड़क मार्ग या रेल मार्ग के जरिए यहां पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें-शादी से क्यों दूर भाग रही हैं महिलाएं? इन वजहों से रहना चाहती हैं सिंगल

शिलांग, मेघालय

बारिश के मौसम में मेघालय के शिलांग की ट्रिप पर जाना अद्भुत अनुभव करा सकता है. यहां एलिफेंट वाटरफाल, उमियम झील या शिलांग पीक की सैर कर सकते हैं. गुवाहाटी से शिलांग आसानी से पहुंचा जा सकता है.

कोडाइकनाल, तमिलनाडु

मदुरै से बस या टैक्सी के जरिए कोडाइकनाल पहुंच सकते हैं. यहां कोडाइकनाल झील, कोकर केव्स और ब्रायंट पार्क घूमने जा सकते हैं. 2 से 3 दिन के ट्रिप में 15000 रुपये खर्च करके घूमने जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: आपका EX अब भी आपसे प्यार करता है या नहीं, इन टिप्स से करें पता

ये भी पढ़ें- Navratri Dupatta Designs: अष्टमी या नवमी पर कैरी करें ये दुपट्टे, सस्ता सूट भी दिखेगा महंगा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है

Best Tourist Places Best Tourist Places In India India's Best Tourist Places Good Friday 2025 best destinations for long weekend
Advertisment