Relationship Tips: प्यार बड़ा ही खूबसूरत एहसास होता है, लेकिन कई बार यह प्यार हमें मिल नहीं पाता. या जिससे हम प्यार करते हैं हमेशा उसके साथ रह नहीं पाते. वहीं जब भी एक रिश्ता टूटता है तो दर्द दोनों ही पार्टनर्स को होता है. ब्रेकअप होने के बाद कुछ लोग अपने दर्द से निकल पाते हैं, तो कुछ लंबे टाइम तक इस दुख से बाहर नहीं निकल पाते हैं. अगर आपका भी ब्रेकअप हुआ है और आप जानना चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपको याद करता है कि नहीं तो इन टिप्स से आप पता कर सकते हैं.
कॉन्टेक्ट करने की कोशिश
जब भी लोगों का ब्रेकअप होता हैं, तो वो कोशिश करते हैं कि वो एक-दूसरे को पूरी तरह भूल जाए. जिसके लिए वो एक-दूसरे से पूरी तरह कॉन्टेक्ट तोड़ देते है, लेकिन अगर आपका पार्टनर अभी भी आपको मिस कर रहा है तो हो सकता है कि वह आपसे कॉन्टैक्ट करें. ड्रिंक करके कॉल या मैसेज करने की कोशिश करेगा.
खुद पर ध्यान दें
अगर आपका पार्टनर आपको पसंद करता है, तो वह आपसे जुड़े रहना पसंद करेगा. वह आपके ऑफिस के बाहर दिखाई देगा या आपकी पसंदीदा कॉफी शॉप जैसी जगहों पर जाता होगा. इससे कि उसे आप दिख जाएं और वो आपसे बात करे.
घूमने के बारे में
हो सकता है कि आप कहीं जाए और वह आपसे टकरा जाए. ऐसा होना लाजमी है, लेकिन अगर ऐसा अक्सर होता है तो इसका अर्थ है कि आपका पार्टनर आपका साथ पाने की कोशिश कर रहा है. हो सकता है कि वह आपसे हैंग आउट करने के बारे में पूछें .वह ऐसा इसलिए भी करता है, क्योंकि वह अभी भी आपको भूला नहीं है और इस तरह वह आपके साथ कुछ वक्त बिताना चाहता है.
सिंगल ही रहना
आप अभी तक उनके मन में ही हैं और इसलिए वह उस जगह को किसी दूसरे को नहीं दे पाए हैं. इसके अलावा इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि वह आपको दोबारा पाने की चाह रखते हैं और इसलिए वह अभी भी सिंगल हैं.
ये भी पढ़ें- शादी से क्यों दूर भाग रही हैं महिलाएं? इन वजहों से रहना चाहती हैं सिंगल