शादी से क्यों दूर भाग रही हैं महिलाएं? इन वजहों से रहना चाहती हैं सिंगल

Relationship Tips In Hindi: शादी करना हर लड़की का सपना होता है, लेकिन इन दिनों एक ट्रेंड चल रहा है. जिसमें महिलाएं शादी करने से कतराती है. इन दिनों महिलाएं सिंगल रहना ज्यादा पसंद करती हैं.

Relationship Tips In Hindi: शादी करना हर लड़की का सपना होता है, लेकिन इन दिनों एक ट्रेंड चल रहा है. जिसमें महिलाएं शादी करने से कतराती है. इन दिनों महिलाएं सिंगल रहना ज्यादा पसंद करती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Relationship Tips In Hindi

Relationship Tips In Hindi Photograph: (Freepik)

Relationship Tips In Hindi: जैसे ही लड़की जवान हो जाती है वैसे ही उसके घर में शादी के चर्चे होने लगते हैं. वहीं पहले के जमाने में लड़कियां अपने मन में शादी के सपने संजोने लगती थी और सोचती थी कि उसका जीवनसाथी कैसा होगा, जिसे लेकर उनके मन में कई तरह के सवाल आते हैं. हालांकि इन दिनों लड़कियां शादी के नाम से भी दूर भागती हैं. उनके घर में शादी की बात होते ही वह गुस्से में आ जाती है. वहीं अब यह ट्रेंड में आ गया है. 

Advertisment

कमिटमेंट से डर 

कमिटमेंट का फोबिया ना सिर्फ लड़कों को होता है बल्कि लड़कियों को भी होता है. ऐसी लड़कियां किसी से प्यार तो कर सकती हैं, लेकिन शादी के नाम से भी उन्हें डर लगता है. उन्हें लगता है कि शादी के बाद उनकी लाइफ को उनका पति ही हैंडल करेगा. 

पारिवारिक जिम्मेदारी

कुछ लड़कियां इसलिए भी शादी करने से कतराती हैं क्योंकि अगर घर में लड़की सबसे बड़ी है और उस पर घर की आर्थिक जिम्मेदारी है तो वह शादी करना जल्द पसंद नहीं करती. उसे लगता है कि उसके शादी करने से उसका परिवार आर्थिक संकट से गुजरेगा.

एक्सपीरियंस 

कुछ लड़कियां बचपन से ही अपने आसपास कुछ बुरे एक्सपीरियंस देखती है. जैसे की उनके माता-पिता के बची झगड़े होते है या फिर उनकी किसी खास फ्रेंड का डिवोर्स होता है. जिससे की उनकी शादी करने की इच्छा नहीं होती है. 

आत्मनिर्भरता 

इन दिनों शिक्षा और करियर के अवसरों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बना दिया है. जिससे की वह अपने फैसले खुद ले सकती हैं और बिना किसी पर निर्भर हुए अपनी जिंदगी जी सकती हैं. 

खुद की पहचान

शादी के बाद महिलाएं एक मां, पत्नी, बहूं तक ही सीमित होती है. जिसकी वजह से उनकी खुद की पहचान खत्म हो जाती है और वह अपने सपने पूरे नहीं कर पाती हैं.  वहीं शादी के बाद सारी जिम्मेदारियां महिलाओं पर डाल दी जाती है. 

दोस्ती

महिलाएं पुरुषों की तुलना में अकेलेपन को कम महसूस करती हैं, क्योंकि उनके मजबूत सोशल कनेक्शन होते हैं. उनकी दोस्तों और परिवार के साथ गहरे रिश्ते उन्हें इमोशनल सपोर्ट देते हैं, जिससे शादी की जल्दबाजी नहीं होती.

करियर

इन दिनों लड़कियां शादी से ज्यादा अपने करियर पर फोकस करना पसंद करती हैं. ऐसी लड़कियां पहले एक मुकाम हासिल कर लेना चाहती हैं, तभी वह शादी के बारे में सोचती हैं. जब तक करियर में सफलता प्राप्त नहीं करतीं, तब तक उन्हें शादी शब्द से भी चिढ़ होती है. 

ये भी पढ़ें- Nude Lipstick को क्यों कहते हैं न्यूड? ऐसे चुनें परफेक्ट शेड

relationship tips Green Flag Relationship Red Flag in Relationship Relationship Tips in hindi Good relationship tips Girlfriend-Boyfriend Strong Relationship Tips Red Flag Green Flag modern women and marriage single women trends marriage vs single life
      
Advertisment