Fashion Tips In Hindi: न्यूड लिपस्टिक लड़कियों की पहली पसंद बन गई हैं. कॉलेज से लेकर ऑफिस गोइंग लड़कियां इसे इस्तेमाल करती हैं. इसे सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. वहीं इसमें कई शेड्स होते हैं. यह महिलाओं को ग्लैमर लुक देता हैं. न्यूड शेड फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन चुका है. इसमें आप अपनी स्किन के टोन के हिसाब से इसको पसंद कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लिपस्टिक का नाम न्यूड कैसे पड़ा.
न्यूड कैसे पड़ा
दरअसल, इस शेड का नाम न्यूड इसलिए है क्योंकि यह हमारे शररी के रंग से काफी मिलता है. इस वजह से ये काफी प्राकृतिक लगता है. वहीं यह लिपस्टिक चेहरे के हैवी मेकअप को बैलेंस करती हैं और एक खूबसूरत लुक देती है. यह चेहरे में लाइट और खूबसूरत लगता है. इस लिपस्टिक में कई अलग अलग तरीके के शेड्स मार्केट में मौजूद हैं. न्यूड लिपस्टिक आपको कैजुअल लुक देता है. अगर आप मेकअप भी न करें और सिर्फ लिपस्टिक लगा लेती है तो भी यह आपके पूरे फेस को बैलेंस करता है.
फेयर रंग
अगर आपका रंग फेयर है, तो आप पिंक-बेज, लाइट बेज और पाउडर पिंक जैसे शेड्स कैरी कर सकती हैं.
मीडियम टोन
वहीं अगर आपकी स्किन का मीडियम टोन है, तो आप मॉवी न्यूड, कॉपर न्यूड या ब्राउन न्यूड शेड्स जैसे शेड्स ट्राई कर सकती हैं.
डार्क रंग
वहीं अगर आपका डार्क रंग है, तो आप डार्क बेज, चॉकलेटी न्यूड और ब्राउन न्यूड शेड्स कैरी कर सकती हैं.
इस तरीके से कैरी करें
इन्हें कैरी करने के लिए आप लिप लाइनर का इस्तेमाल करें ताकि लिप्स की शेप बनी रहे और आपके लुक को परफेक्ट फिनिश मिले, न्यूड शेड हमेशा मैट फिनिश के साथ ही आता है, इसे ग्लॉसी लुक देने के लिए लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें- गर्मियों में इस तरह कैरी करें चिकनकारी कुर्ती, मिलेगा स्टाइलिश लुक
ये भी पढ़ें- सेलेब्स जैसा चाहिए लुक तो इन Cotton Co Ord Set For Women को करें ट्राय, कंफर्टेबल होने के साथ हैं स्टाइलिश