Fashion Tips In Hindi: गर्मी के मौसम में हर किसी को अपने लुक को लेकर टेंशन हो जाती है. इस मौसम में महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट चिकनकारी कुर्ती होती है. यह काफी स्टाइलिश और बेहतरीन लुक देती है. वहीं लड़कियां फैशन के मामले में हमेशा आगे रहती हैं, क्योंकि इनको स्टाइलिश के साथ अपना लुक भी निखारकर दिखाना होता है. वहीं आप भी इस मौसम में चिकनकारी कुर्ती कैरी करना चाहती हैं, तो आप यह कुर्ती इन तरीकों से कैरी कर सकती हैं.
फिटिंग का ध्यान
चिकनकारी कुर्ती के लिए आप उसकी फिटिंग का ध्यान रखें. यह कुर्ती ना तो ज्यादा टाइट होनी चाहिए और ना ही ज्यादा ढीली होनी क्योंकि इससे आपका लुक खराब हो जाएगा.
कैरी करें जींस
चिकनकारी कुर्ती जींस के साथ वियर करने से खूबसूरत लुक देती है. आप आरामदायक लुक के लिए इसे जींस के साथ कैरी कर सकती हैं. यह कॉलेज से लेकर ऑफिस तक हर लुक के लिए परफेक्ट है.
प्लाजो पहनें
अगर आप कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो आप प्लाजो पहन सकती हैं. यह आपको एथनिक लुक देगा. इसके साथ आप बिंदी और इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं.
ज्वैलरी
आप एथनिक लुक के लिए चिकनकारी कुर्ती के साथ ऑक्सीडाइज ज्वैलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं. ऑक्सीडाइज ज्वैलरी चिकनकारी कुर्ती के साथ काफी सुंदर लगती हैं.
ये भी पढ़ें- Nature Day 2025: प्रकृति दिवस के अलावा इस नाम से जाना जाता है नेचर डे, पढ़ें इसकी खासियत
हल्का रंग पहनें
चिकनकारी कुर्ती खरीदने जाएं तो आप हल्के रंग को पहनें. लाइट कलर की चिकनकारी कुर्ती गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट होती है. इसे पहनने के बाद आपको गर्मी नहीं लगेगी.
फुटवियर
चिकनकारी कुर्ती के साथ आप स्किन टाइट जींस पहन रही हैं, तो आप हील्स पहनें. वहीं अगर आप वाइड लेग जींस पहन रहीं हैं, तो आप जूते पहन सकती हैं. वहीं अगर आप प्लाजो पहन रही हैं, तो फ्लैट्स पहन सकती हैं.
ये भी पढ़ें- आप भी पहनती हैं टाइट जींस , तो बरतें सावधानी वरना हो सकती है ये दिक्कत
ये भी पढ़ें- आप भी चीजें रखकर भूल जाते हो, तो याददाश्त तेज करने के लिए करें ये ब्रेन एक्सरसाइज