Fashion Tips In Hindi: पूजा-पाठ के लिए महिलाएं अक्सर ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं. इस दिन वह सूट या साड़ी कैरी करती हैं. जो कि उनके लुक को और ज्यादा निखार देता है. अब कुछ ही दिनों में नवरात्रि का समापन होने वाला है. समापन से पहले भक्तों के घर अष्टमी और नवमी की पूजा होती है. जहां पर कीर्तन, जागरण और हवन होते हैं. ऐसे में महिलाएं सूट पहनती हैं. जिसमें उनका लुक और ज्यादा निखर कर आता है. अगर आप भी अपने सिंपल सूट में जान डालना चाहती हैं, तो आप ये दुपट्टे कैरी कर सकती हैं. जो कि आपके लुक में चार चांद लगा देंगे. वहीं यह दुपट्टे इन दिनों फैशन ट्रेंड में बने हुए हैं.
मिरर वर्क दुपट्टा
आप मिरर वर्क दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. ये दिखने में जितना सुंदर लगता है उतना ही सस्ता भी होता है. इसकी कीमत मात्र 300 रुपये से शुरू होती है. आप इसे अपने किसी भी सिंपल सूट के साथ कैरी कर सकती हैं.
चिकनकारी दुपट्टा
अगर आपको कीर्तन के साथ घर का काम भी करना है और आप कुछ हल्का लेने की सोच रही हैं, तो आप चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. इसे पहनने के बाद आपका लुक निखर कर आएगा.
बांधनी दुपट्टा
आप बांधनी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. यह आपको नवरात्रि लुक देगा. इस दुपट्टे के बॉर्डर पर वर्क होता है और इसकी कीमत 300 रुपये से शुरू होती है.
फुलकारी दुपट्टा
आप फुलकारी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. इसमें फूलों की कढ़ाई बनाई गई है. जिसमें रंग-बिरंगे धागों का इस्तेमाल किया गया है. इसे किसी भी रंग के सिंपल सूट के साथ कैरी किया जा सकता है.
लहरिया दुपट्टा
आप लहरिया दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकती हैं. वहीं इसकी कीमत 300 रुपये से शुरू हो जाती है.
नेट वर्क दुपट्टा
नेट वर्क दुपट्टे को आप किसी भी तरह के सूट के साथ कैरी कर सकती हैं. इससे आपका लुक निखर कर आएगा. ये काफी लाइट वेट होते हैं. यह भी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें- शादी से क्यों दूर भाग रही हैं महिलाएं? इन वजहों से रहना चाहती हैं सिंगल
ये भी पढ़ें- समर में कैरी करें ये कपड़ें, मिलेगा कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक