समर में कैरी करें ये कपड़ें, मिलेगा कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक

Fashion Tips In Hindi: गर्मियों में हर कोई स्टाइलिश और कंफर्ट दिखना चाहता हैं. जिसके लिए वो कई तरह के कपड़े कैरी करते हैं. वहीं लड़कियां अक्सर अपने फैशन को प्राइयोरिटी देती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Fashion Tips In Hindi

Fashion Tips In Hindi Photograph: (Freepik)

Fashion Tips In Hindi: इस मौसम में कूलनेस के साथ कंफर्ट का ध्यान रखने के लिए कुछ फैब्रिक के कपड़े बेस्ट होते हैं. इन्हें पहनने के बाद आपको क्लासी लुक मिलता है. वहीं इस मौसम में लोग जहां हल्का खाना पसंद करते हैं, बल्कि कपड़े भी हल्के ही पहनना चाहते हैं. फिर चाहे कैजुअल हो या पार्टी हर जगह कुछ फैब्रिक बेस्ट होते हैं. वहीं महिलाओं के लिए लिनेन से बने कपड़े बेस्ट होते हैं. जिन्हें आप ओकेजन के हिसाब से पहन सकती हैं. वहीं लिनोन इन दिनों फैशन ट्रेंड में बना हुआ है. 

Advertisment

शर्ट 

वुमन के लिए प्योर लिनेन शर्ट हर दिन पहने जाने के लिए डिजाइन किया गया है. चाहे आप दफ्तर में हों या फिर वर्क फ्रॉम कर रही हों ये आपको रिलेक्स और कूल रखती है.

टॉप 

इस टॉप को आप किसी भी ओकेजन पर पहना जा सकता है. इसे इस तरह तैयार किया गया है कि आपका लुक और भी क्लासी लगे.

जॉगर पैंट

ऑफिस, पार्टी या किसी भी मौके लिए यह परफेक्ट लुक देती है. कूल व स्टाइलिश लुक के लिए जॉगर पैंट को क्रॉप टॉप के साथ पेयर करें. वीकेंड आउटिंग के लिए आप इसके साथ कैजुअल टी-शर्ट भी पहन सकती हैं.

ड्रेस 

ये किसी भी ओकेजन के लिए एक स्टाइलिश और सोबर लुक देती है. बीच या दोस्तों के साथ नाइट आउट के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट है. इसे हर समर वॉर्डरोब में होना चाहिए.

श्रग

ये किसी भी आउटफिट की खूबसूरती बढ़ा सकता है. सस्टेंबल मटेरियल से बने होने की वजह से आप इन्हें कैजुअल और स्पेशल दोनों ही लुक के लिए पहन सकती हैं.

शॉर्ट्स

ये शॉर्ट्स लाइटवेट, ब्रीदेबल और गर्मियों के लिए परफेक्ट होते हैं. इन्हें आप कैजुअल आउटिंग या फिर छुट्टियों वाले मोड में पहन सकती हैं. कम्प्लीट लुक के लिए आप इसे लिनेन टॉप के साथ पेयर करें.

को-ऑर्ड सेट

कम से कम स्टाइल में भी ये आपके लुक में एक स्मार्ट ट्विस्ट लेकर आता है. ये कई रंगों के ऑप्शन के साथ आता है. परफेक्ट समर लुक के लिए आप इसे सैंडल्स के साथ पेयर कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Nude Lipstick को क्यों कहते हैं न्यूड? ऐसे चुनें परफेक्ट शेड

ये भी पढ़ें- गर्मियों में इस तरह कैरी करें चिकनकारी कुर्ती, मिलेगा स्टाइलिश लुक

 

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi latest fashion tips latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Linen Clothes
      
Advertisment