Swami Ramdev Health Tips: बिच्छू घास क्या है? स्वामी रामदेव ने बताए इसके अनोखे फायदे, जानें

Swami Ramdev Health Tips: पहाड़ी राज्यों में मिलने वाली जंगली घास बिच्छू के बारे में स्वामी रामदेव ने हाल ही में अपने एक पोस्ट में बताया है. उन्होंने अपने फेसबुक लाइव में इस जड़ी बूटी को अमृत कहा और बोला इसके इस्तेमाल से दर्द दूर होते हैं.

Swami Ramdev Health Tips: पहाड़ी राज्यों में मिलने वाली जंगली घास बिच्छू के बारे में स्वामी रामदेव ने हाल ही में अपने एक पोस्ट में बताया है. उन्होंने अपने फेसबुक लाइव में इस जड़ी बूटी को अमृत कहा और बोला इसके इस्तेमाल से दर्द दूर होते हैं.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
swami ramdev tips

swami ramdev tips Photograph: (sora)

Swami Ramdev Tips: उत्तराखंड और हिमाचल के क्षेत्रों में पाई जाने वाली बिच्छू घास, एक जंगली घास है. यह एक खास प्रकार की घास होती है, जो हल्के डिजाइन की होती है और कांटेदार होती है. इसे छूने से करंट जैसा लगता है. वहां के लोग इसे आम भाषा में कंडाली कहते हैं. बिच्छू घास के कई सारे गुणकारी फायदे होते हैं. पतंजलि के योगाचार्य स्वामी रामदेव ने अपने फेसबुक लाइव में इस पत्ते के बारे में बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisment

यहां देखें लाइव वीडियो

स्वामी रामदेव ने बताए फायदे

स्वामी रामदेव ने मंगलवार को अपने Facebook Live में बिच्छु घास का इस्तेमाल और फायदों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा इस घास से शरीर में कहीं भी दर्द हो, वह कम हो जाता है. पैरालिसिस के मरीजों के लिए भी बिच्छू घास का इस्तेमाल करना चाहिए. अर्थराइटिस के रोगियों के लिए बिच्छु घास चमत्कारी लाभ देती है. 

औषधीय गुणों से भरपूर है यह घास

इस घास में कई प्रकार के न्यूट्रिएंट्स मौजूद है. फेसबुक लाइव में स्वामी रामदेव ने बताया कि यह घास कई सारे मिनरल्स और पौष्टिक तत्वों से लैस है. इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम, सोडियम और अमीनो एसिड्स होते हैं. इस घास में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Health Tips: लिवर में सूजन से लेकर एसिडिटी तक... आचार्य बालकृष्ण से जानें सर्दियों में गाजर खाने के फायदे

साग खाने से बढ़ेगा खून

पतंजलि के स्वामी रामदेव ने लाइव वीडियो में बताया कि बिच्छू घास का साग बनाकर खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है. इससे खून भी बढ़ता है. सर्दियों में यह साग शरीर को अंदर से गर्म रखने का काम करता है. 

कैंसर से भी लड़ सकता है बिच्छू घास

बिच्छू घास के बारे में बताते हुए स्वामी रामदेव ने बताया कि इस साग में फ्री रेडिकल्स होते हैं. इसे खाने से कैंसर समेत कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है. 

स्वामी रामदेव ने बताए ये फायदे

बिच्छू घास के सेवन से बीपी, शुगर और थायराइड की समस्या कम होती है. इसे खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. माइग्रेन में भी इस घास को खाना अच्छा होता है. उन्होंने बताया कि यदि इस पत्ते को हम बुखार में आते हैं तो उससे बुखार कम होता है. पित्त कम करने के लिए भी यह पत्ता खाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों में जरूर खाएं चने का साग, आचार्य बालकृष्ण ने बताए फायदे, शरीर भी रहेगा गर्म

swami ramdev
Advertisment