Acharya Balkrishna Health Tips: लिवर में सूजन से लेकर एसिडिटी तक... आचार्य बालकृष्ण से जानें सर्दियों में गाजर खाने के फायदे

Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों में मिलने वाले गाजर पेट के लिवर में सूजन से एसिडिटी तक बचाने वाले गुण. आचार्य बालकृष्ण से जानिए इसे खाने के अनोखे फायदे.

Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों में मिलने वाले गाजर पेट के लिवर में सूजन से एसिडिटी तक बचाने वाले गुण. आचार्य बालकृष्ण से जानिए इसे खाने के अनोखे फायदे.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Acharya Balkrishna Health Tips (3)

Acharya Balkrishna Health Tips

Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों के मौसम में गाजर का हलवा हो या गरमा गरम गाजर की सब्जी दोनों को खाने का मजा ही अलग होता है. यह स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी कमाल लगता है. इसमें मौजूद विटामिन,  फाइबर, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को अंदर से मजबूत करने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर आप रोजाना एक गाजर खाते हैं तो इससे लिवर में सूजन से लेकर एसिडिटी तक के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. हाल ही में आचार्य बालकृष्ण ने सर्दियों में गाजर खाने के फायदे के बारें में बताया है.

Advertisment

गाजर खाने के फायदे 

एसिडिटी के लिए फायदेमंद 

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, गाजर में विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. नियमित रूप से गाजर का सेवन लिवर में सूजन को कम करने के साथ एसिडिटी को भी ठीक करने में मदद करता है.  

झुर्रियों को करें कम 

आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि गाजर में पाए जाने वाले तत्व त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और झुर्रियों को दूर रखने में मदद करते हैं.  

आंख के लिए फायदेमंद 

गाजर में पाया जाने वाला बीटा-कैरोटीन शरीर में जाकर विटामिन ए में बदल जाता है जो आंखों के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व माना जाता है. नियमित रूप से गाजर का सेवन नाइट ब्लाइंडनेस, ड्राई आई और कमजोर आंखों की समस्या से राहत दिला सकता है. 

इम्यूनिटी बढ़ाने में करें मदद 

गाजर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि इसका सेवन शरीर को बीमारियों से दूर रखने में मदद कर सकता है साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है. 

कितनी मात्रा में खाना चाहिए गाजर? 

आचार्य बालकृष्ण के अनुसार, एक व्यक्ति को 1-2 गाजर रोज खानी चाहिए, लेकिन आप अपनी विटामिन ए और फाइबर की जरूरत के हिसाब से 2 से 3 कप तक (लगभग 6-8 गाजर) खा सकते हैं, आप इन्हें संतुलित मात्रा में लें और त्वचा का रंग पीला या नारंगी न हो, जो अधिक सेवन का संकेत है, और ध्यान रखें कि ज्यादा गाजर खाने से पाचन संबंधी हल्की समस्याएं या ब्लड शुगर बढ़ सकता है, इसलिए संतुलन जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: Swami Ramdev: फैटी लिवर से मोटापे तक, स्वामी रामदेव ने बताए इन बीमारियों के आयुर्वेदिक घरेलू उपाय

Acharya Balkrishna Ayurveda tips Acharya Balkrishna Health Tips Patanjali Ayurveda Tips
Advertisment