Friend Vs Enemy: दोस्त या दुश्मन? व्यक्ति के इन संकेतों से करें पहचान!

Friend Vs Enemy: अगर आपको कभी कभी अपने दोस्तों के व्यवहार को लेकर कोई शक होता है. तो यहां जानिए कहीं वह दोस्त के भेष में कोई दुश्मन तो नहीं!

Friend Vs Enemy: अगर आपको कभी कभी अपने दोस्तों के व्यवहार को लेकर कोई शक होता है. तो यहां जानिए कहीं वह दोस्त के भेष में कोई दुश्मन तो नहीं!

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

हमारे आसपास ऐसे कई लोग हैं जो आपसे जुड़े तो होते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर वे आपसे ईर्ष्या करते हैं. ऐसे लोगों को पहचानना बहुत जरूरी है. ये व्यक्ति आपको कभी भी धोखा दे सकते हैं. ऐसे लोग आपका कभी भी भला नहीं चाहते है. आज हम आपको उन आदतों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपना अपमान करने वाले व्यक्ति की पहचान कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisment

आगे बढ़ता देख खुश न होने वाले लोग

जानकारों के मुताबिक जो आपके साथ रहते हैं लेकिन आपके जीवन में हो रही तरक्की से दुखी रहते हैं वह आपसे अंदर ही अंदर ईर्ष्या करते हैं. इसमें आपके आसपास के लोग, दोस्त या रिश्तेदार हो सकते हैं. ये लोग आपके सामने बस मुसकुराएंगे लेकिन जब उसे आप अपनी तरक्की के बारे में बताएंगे तो वह आपसे अंदर ही अंदर गुस्सा होंगे. ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए क्योंकि इस तरह के लोग आपको आगे बढ़ता देख कभी खुश नहीं होते हैं. 

एहसान न समझने वाला

आप ऐसे व्यक्ति की कितनी भी मदद कर दें, लेकिन वह आपका एहसान स्वीकार नहीं करेगा. एहसान करना तो छोड़ो, ऐसे इंसान आपकी तारीफ भी नहीं करेंगे. इस तरह के व्यक्ति आपको कभी भी धोखा दे सकते हैं. इससे  अच्छी यह है कि ऐसे व्यक्ति से दूर रहें.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना

हमेशा नीचा दिखाना

ये लोग हमेशा आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे. चाहे आप छोटा काम करें या बड़ा काम, बुराई आपके काम की ही करेंगे. वह बुराई का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. जब आप अपनी सफलता को लेकर किसी को बताएंगे तो वह कहेगा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. इस लिए ऐसे लोगों से दूरी बना लें.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Bollywood best friends best friend day best friend day kab hai best friend goals Best Friends best friend
      
Advertisment