सर्दियों में साबुन से हो रही ड्राई और बेजान स्किन, तो घर पर ऐसे बनाएं बॉडी वॉश, बनी रहेगी चमकदार त्वचा

Homemade Body Wash: बाजार में मिलने वाले बॉडी वॉश हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. क्योंकि इनमें कई रसायन होते हैं. ऐसे में आप घर पर बॉडी वॉश तैयार कर सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
s

Homemade Body Wash

Homemade Body Wash: सर्दियों के मौसम में हर कोई नहाने से बचता है. आजकल अधिकतर घरों और संस्थानों में साबुन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन समय के साथ कई घरों में बॉडी वॉश ने साबुन की जगह ले ली है. लोग साबुन का प्रयोग भी कम कर रहे हैं क्योंकि इसके इस्तेमाल से स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है. साथ ही इस साबुन से इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है. लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बाजार में मिलने वाले बॉडी वॉश हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. क्योंकि इनमें कई रसायन होते हैं. ऐसे में अगर आप घर पर बॉडी वॉश तैयार करना चाहते हैं तो आज हम आपको घर पर बॉडी वॉश तैयार करने के तरीकों के बारे में बताएंगे, जो ड्राई स्किन के लिए कमाल का साबित हो सकता है.

Advertisment

घर पर बॉडी बॉश बनाने के लिए चाहिए ये सामान-

1.नारियल तेल - 2 टेबल स्पून
2. शहद - 1 टेबल स्पून
3. लैवेंडर का तेल - 10-15 बूंदें
4. गुलाब जल - 2 टेबल स्पून
5. नीम का पाउडर या चंदन पाउडर - 1 टी स्पून

बॉडी वॉश कैसे बनाये-

बॉडी वॉश तैयार करने के लिए सबसे पहले एक छोटे बर्तन में नारियल तेल डालें। फिर इसमें शहद और गुलाब जल को अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें लैवेंडर ऑयल डालें। इसके बाद इसमें नीम या चंदन का पाउडर मिलाएं। अब इसे बॉडीवॉश की तरह इस्तेमाल करें.

1. घर पर बॉडी वॉश तैयार करने के लिए सबसे पहले एक छोटे बर्तन में नारियल का तेल डालें. 
2. फिर शहद और गुलाब जल को अच्छी तरह से मिलाकर अब इसमें लैवेंडर का तेल मिलाएं. 
3. इसके बाद इसमें नीम या चंदन पाउडर मिलाएं, अब इसे बॉडी वॉश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

Christmas 2024 Songs: इन गानों के बिना क्रिसमस का जश्न है अधूरा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Most Famous Charch: ये हैं भारत के 5 सबसे फेमस और खूबसूरत चर्च, क्रिसमस जाना न भूलें

इस घरेलू बॉडीवॉश से नहाने से ड्राई और बेजान स्किन की समस्या नहीं होगी,  और ना ही सर्दियों के मौसम में स्किन को कोई डैमेज पहुंचेगा. इस बॉडी वॉश में शहद और गुलाब जल का प्रयोग किया गया है. ऐसे में शहद आपकी ड्राई और बेजान स्किन की नमी को बरकरार रखेगा और गुलाब जल से आपको ताजगी मिलेगी.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ayurvedic soap Skin Friendly Soap Soap soap use
      
Advertisment