India Famous Church: ईसाइयों के प्रमुख त्योहार क्रिसमस में अब एक दिन बाकी है. उसके बाद 25 दिसंबर 2024 यानी की कल दुनिया भर में क्रिसमस का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में एक से एक सुंदर चर्च की भव्यता देखते ही बनती है. ब्रिटिश काल में ईसाई धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ ईसाइयों की पूजा-अर्चना के लिए देश में विभिन्न जगहों में चर्च बनवाए गए. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे भारत के फेसम चर्चों के बारे में...
सेंट पॉल कैथेड्रल
पश्चिम बंगाल के कोलकाता का सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च की काफी फेमस चर्च है. सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च कोलकाता का पहला और पुराना चर्च है. कोलकाता आने वाले पर्यटक एक बार सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च की सुंदरता देखने के लिए जाते हैं.
वैलंकन्नी चर्च
तमिलनाडु में स्थित वैलंकन्नी चर्च अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है. लोग इसे 'बैस्टिल ऑफ डायरेक्टर लेडी गुड हेल्थ' के नाम से भी जानते हैं. इस चर्च में हर साल सितंबर में एक उत्सव होता है, जिसमें स्थानीय लोग बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।
क्राइस्ट चर्च
हिमाचल प्रदेश में क्राइस्ट चर्च उत्तर भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च है. अंग्रेजों ने इसे 1846 और 1857 के बीच का संबंध बताया था. इस चर्च की खूबसूरती इसकी रंगीन कांच से बनी खिड़कियां हैं.
ऑल सेंट्स कैथेड्रल चर्च
प्रयागराज में स्थित ऑल सेंट्स कैथेड्रल चर्च का निर्माण 19वीं शताब्दी में अंग्रेजों ने गोथिक शैली में करवाया था. इस चर्च का डिजाइन प्रसिद्ध ब्रिटिश वास्तुकार विलियम इमरसन ने तैयार किया था. ऑल सेंट्स कैथेड्रल चर्च सुंदर तो है ही साथ ही बहुत विशाल भी है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)