Merry Christmas 2024 Songs: दिसंबर का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. नए साल के स्वागत के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन होगा. क्रिसमस के इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हम आपको कुछ ऐसे गानों के बारे में बताएंगे जो क्रिसमस पार्टी का मजा दोगुना कर देंगे...
'लेके प्रभु का नाम'
सलमान खान का गाना 'लेके प्रभु का नाम' में शामिल हैं. यह गाना एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' का हिस्सा है. 'प्रभु का नाम लेके' क्रिसमस पार्टी के लिए परफेक्ट है. क्रिसमस पर इस गाने को बजाकर आप अपने सेलिब्रेशन को और भी खास बना सकते हैं.
'नाटू नाटू'
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ का गाना नाटू नाटू काफी मशहूर है. यह आपकी क्रिसमस पार्टी के लिए बेहद खास गाना है. नाटू नाटू गाना आपको हर बीट के साथ रोमांचित कर देगा और आपको डांस फ्लोर पर थिरकने पर मजबूर कर देगा.
'शो मी द ठुमका'
'शो मी द ठुमका' बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में से एक है. अभिनेता कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’का 'शो मी द ठुमका' क्रिसमस पार्टियों में डांस प्रेमियों के लिए एक प्रभावी गाना है. इस साल क्रिसमस पर डांस फ्लोर पर धूम मचाने वाला यह गाना बेहद रोमांचित कर देगा.
'झूम जो पठान'
‘पठान’ फिल्म का धमाकेदार गाना ‘झूमे जो पठान’ क्रिसमस पार्टी डांस फ्लोर के लिए बेस्ट है. ‘झूमे जो पठान’ गाना क्रिसमस पार्टी में सबके कदमों को थिरकने पर मजबूर कर देगा. यह गाना शाहरुख खान और दीपिका के निर्देशन में फिल्माया गया था. इस गाने पर डांस करके आप पार्टी में सभी का आसानी से दिल जीत सकते हैं.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)