Skin Care Tips: बेजान और रूखी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए अपनाएं ये फेस मास्क, तुरंत मिलेगा आराम

Skin Care Tips: आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन का ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है. जिससे धीरे-धीरे हमारी त्वचा बेजान और रूखी दिखने लगती है. ऐसे में आप किचन में मौजूद इन चीजों की मदद से अपनी बेजान और रूखी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ोो

Skin Care Tips

Skin Care Tips: आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन का ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है. जिससे धीरे-धीरे हमारी त्वचा बेजान और रूखी दिखने लगती है. अगर आपके पास भी स्किनकेयर रूटीन के लिए ज्यादा समय नहीं है तो आप किचन में मौजूद कॉफी के साथ इन चीजों की मदद से मास्क बनाकर अपनी बेजान और रूखी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...

Advertisment

कॉफी और शहद का मास्क लगाएं

बेजान और रूखी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आप किचन में मौजूद कॉफी और शहद का पेस्ट बना सकती हैं. फिर इसे चेहरे पर धीरे-धीरे मालिश करें. 15-20मिनट लगा रहने के बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें. कॉफी एक्सफोलिएट करता है और शहद मॉइस्चराइज़ करता है. जिससे त्वचा चमकदार और हेल्दी होता है.

कॉफी और नारियल तेल का मास्क लगाएं

 त्वचा चमकदार और हेल्दी बनाने के लिए कॉफी और नारियल तेल को मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर मालिश करें. इसे पानी से धोने से पहले 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. यह मास्क त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है. जिससे त्वचा चमकदार होता है.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना

कॉफी, दही और हल्दी का मास्क लगाएं

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए चेहरे पर कॉफी, दही और हल्दी का पेस्ट लगाएं और फिर 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें. सुस्त त्वचा को चमकदार बनाने और काले धब्बों को कम करने में मदद करता है जबकि हल्दी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
skin care tips for men daily skin care tips skin care tips in hindi skin care tips for young skin Skin care tips for 30s skin care tips for changing season skin care tips for sun tan expert skin care tips Retinol Skin care Tips Skin care tips Monsoon skin care tips skin care tips for winter skin care tips for winters skin care tips for monsoon Homemade skin care tips
      
Advertisment