गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की इन जगहों को करें एक्सप्लोर, यादगार बन जाएगा पल

Republic Day 2025 : आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर स्कूल और ऑफिस की छुट्टियां होती हैं तो क्यों न इसे अलग तरीके से मनाया जाए? ऐसे में आप सिर्फ परेड देखकर ही नहीं बल्कि दिल्ली से बाहरभी सेलिब्रेट कर सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
aa

Tourist Place

Republic Day 2025 : 26 जनवरी यानी की गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए गौरव और सम्मान का दिन होता है. आज पूरा देश गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. इस दिन लोग सुबह-सुबह लोग घर पर टीवी पर इंडिया गेट परेड का आनंद लेते हैं. इस मौके पर स्कूल और ऑफिस की छुट्टियां होती हैं तो क्यों न इसे खास तरीके से मनाया जाए? ऐसे में आप सिर्फ परेड देखकर ही नहीं बल्कि कहीं बाहर जाकर भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. दिल्ली के आसपास कई जगहे हैं जहां आप प्राकृतिक सुंदरता, इतिहास और एडवेंचर का मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली के पास की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताएंगे...

Advertisment

दमदमा झील जा सकते हैं
दिल्ली से 60 किमी दूर स्थित दमदमा झील एक दिन की यात्रा के लिए एक अच्छी जगह हो सकता है. यह जगह परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए शानदार हो सकता है. यहां आप नौकायन, साहसिक गतिविधियों और प्रकृति की सैर का आनंद ले सकते हैं.

नीमराना फोर्ट पैलेस  जा सकते हैं
नीमराना किला पैलेस दिल्ली से 120 किमी दूरी पर है. इस भव्य किले में स्वादिष्ट भोजन का स्वाद और किले की सुंदरता देखकर आपकी आंखे  निहारते रह जाएंगी.  इसके अलावा यह जगह फोटोग्राफी और शाही अनुभव के लिए बेहतरीन हो सकता है.

भुल्ला ताल जा सकते हैं
दिल्ली से 90 किमी दूर भुल्ला ताल में एक दिन की यात्रा का आनंद लेने के लिए एक शानदार जगह हो सकता हैं. यहां झील के पास बैठकर आप प्रकृति की सबसे खूबसूरत का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको शांति का एहसास होगा. ये जगह सुकून भरे पल बिताने के लिए बेहद शानदार हो सकती है.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना

मुरथल
आप दिल्ली से 50 किमी दूर मुरथल जा सकते हैं. मुरथल अपने स्वादिष्ट और अनोखे पराठों के लिए प्रसिद्ध है. दिल्ली से रोड यात्रा करते समय आप यहां के ढाबों पर गर्मागर्म पराठों का स्वाद ले सकते हैं. 

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
beautiful tourist place best tourist place in india Best Tourist Place republic-day Tourist Place
      
Advertisment