/newsnation/media/media_files/2025/01/04/2J5ldExqRTWQ2B0grLJs.png)
Nostradamus Predictions 2025
Nostradamus Predictions 2025: दुनिया के फेमस भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की साल 2025 के लिए की गई भविष्यवाणियां इन दिनों चर्चा में हैं. नमें से एक भविष्यवाणी अतीत में सच के करीब रही है. ज्योतिष एवं जानकारों के मुताबिक साल 2025 बेहद खास होने वाला है. आइए जानते हैं इसके और विस्तार से...
साल 2025 के भविष्य को लेकर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, आने वाले दिनों में दुनिया में चल रहे युद्धों में से एक रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो सकता है, क्योंकि दोनों तरफ की सेनाएं थक चुकी हैं और अब और अब उन देशों के पास सैनिकों को देने के लिए भी धन नहीं है.
वहीं इंग्लैंड में फिर से 100 साल पुरानी बीमारी प्लैग फिर से लौटने के संकेत हैं. जिससे लाखों लोगों की मौत होने की संभावना है. इस साल एक बड़ा एस्टेरॉयड पृथ्वी पर तबाही मचा सकता है. पूरे यूरोप में बाढ़ आने के संकेत है, जापान ,चीन ,ऑस्ट्रेलिया, बेकॉक जैसे इलाकों में ज्वालामुखी फट सकते हैं. जिससे तबाही आ सकती है या जापान के कुछ इलाके पूरी तरह समाप्त हो सकते है.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणियां सच हो चुकी है
भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने कई अबतक ऐसी कई भविष्यवाणियां की थीं जो पहले भी सच साबित हुई थीं, जैसे एडोल्फ हिटलर का उदय, अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या, कोविड-19 महामारी, इजरायल-हमास युद्ध, रूस-यूक्रेन युद्ध, 1984 में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या आदि सच हो चुकी है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!