ये दोस्त आपकी लाइफ में होते हैं भगवान की सौगात, कभी ना छोड़े इनका साथ

लाइफ में दोस्तों की बहुत जरूरत होती है. बिना दोस्तों के लाइफ अच्छी नहीं लगती. दोस्तों के साथ ही लाइफ में खुशियां बरकरार रहती है. इन गुणों वाले दोस्तों को कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए.

लाइफ में दोस्तों की बहुत जरूरत होती है. बिना दोस्तों के लाइफ अच्छी नहीं लगती. दोस्तों के साथ ही लाइफ में खुशियां बरकरार रहती है. इन गुणों वाले दोस्तों को कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Qualities of valuable friends

Qualities of valuable friends ( Photo Credit : Unsplash)

हर किसी की लाइफ में एक ना एक दोस्त होता ही है और ये जरूरी भी है क्योंकि दोस्तों से ही जिंदगी आबाद होती है. दोस्त ना हो तो लाइफ बहुत बोरिंग लगती है. एक दोस्त ही होते है जिनसे लाइफ में बहार बनी रहती है. लेकिन, बढ़ती उम्र के साथ ऐसा भी देखने को मिलता है कि आपके दोस्तों की संख्या कम हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार हमें दोस्तों की पहचान नहीं होती इसलिए, वो बीच रास्ते में छोड़कर चले जाते है. कई बार कुछ दोस्त मतलबी मिल जाते है. ऐसा बहुत ही कम होता है जब आपको कोई ऐसा दोस्त मिले जो आपको भीड़ में से भी ढूंढ़ निकाले. ऐसे दोस्त तो भई किस्मत से मिलते है. अब, अगर आपको दोस्तों की पहचान नहीं है तो इसमें हम आपकी मदद कर देते है कि आपको किस तरह के दोस्त बनाने चाहिए. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Health: सर्दियों में फटे होठों पर करें खास उपाए!

मोटिवेट करने वाले दोस्त 
कई बार ऐसा होता है कि आपको अपने ऊपर विश्वास नहीं होता. आपको लगता है आप लाइफ में कुछ भी अचीव नहीं कर सकते. वहां आपको एक ऐसे दोस्त की जरूरत पड़ती है. जो आपकोमोटिवेट करता है. आपको आपकी काबिलियत के बारे में समझाता है. जब आप खुद से सारी उम्मीदें छोड़ देते है. वहां वो सच्चा दोस्त आपकी उम्मीदें फिर से जगाने में मदद करता है. अगर आपकी जिंदगी में ऐसा पॉजिटिव थोट्स वाला दोस्त आ जाए तो उसे कभी मत छोड़िएगा. ऐसे दोस्त किस्मत वालों को मिलते है. ऊपर से गोड गिफ्ट होते है.

इंट्रोवर्ट दोस्त 
जो लोग बहुत कम बोलते है. वो किसी-किसी के ही क्लोज होते है. ऐसे लोगों को अपने दोस्त जल्दी बदलने की आदत नहीं होती. ऐसे लोग अपनी जिंदगी में बहुत ही कम दोस्त बना पाते है. लेकिन, जितने बनाते है वो सभी भरोसे के लायक होते है. ऐसे लोग ना सिर्फ खुशमिजाज बल्कि जिंदादिल भी होते है. ऐसे लोगों के साथ आपको कभी भी अकेलापन फील नहीं होता है. 

यह भी पढ़े : शादी में रह गया है वक्त बहुत कम, इन घरेलू नुस्खों से चढ़ेगा हाथों में मेहंदी का गहरा रंग

ध्यान से सुनने वाला दोस्त 
वहीं कई बार ऐसा होता है कि आप कहना बहुत कुछ चाहते है लेकिन, आपको कोई सुनने वाला नहीं होता. लेकिन, अगर आपके पास ऐसा कोई इंसान है जो आपकी बातों को बहुत ध्यान से सुनता है. इसके साथ ही आपकी हर प्रॉब्लम को सुनकर उसका सॉल्यूसन देता है तो, ऐसे दोस्त को कभी नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसे दोस्त जिंदगी भर आपका साथ निभाते है. 

खुशी में खुश रहने वाला दोस्त 
दुनिया में लोग हर तरीके के होते है. आपसे जलने वाले, आपसे कॉम्पीटीशन करने वाले. लेकिन, वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते है जो आपकी खुशी में खुश रहते है. वो ही आपके दोस्त बन पाते है. ऐसे दोस्तों के लिए अपने दोस्त की अचीवमेंट बहुत मायने रखती है. अगर आपके पास ऐसे दोस्त होते है तो उन्हें संभालकर रखें. कभी ना छोड़े. 

यह भी पढ़े : Health: सर्दियों में बनाएं ये सूप, पाएं स्वाद के साथ सेहत भी!

मदद करने वाले दोस्त 
हर किसी की लाइफ में कोई ना कोई इशु चलता ही रहता है लेकिन, उन्हें दरकिनार करके आपके मुश्किल टाइम में साथ खड़े रहने वाले दोस्त बहुत मुश्किल से मिलते है. ऐसा दोस्त जो आपकी हर तरह की कंडीशन में मदद करने के लिए आगे आता है. कोई भी छोटा-बड़ा झगड़ा हो, आपकी मदद करने के लिए तैयार रहता है. ऐसे दोस्तों को कभी खुद से दूर ना जानें दे. हमेशा उनके साथ रहे और अपनी लाइफ से उन्हें कभी दूर ना जाने दे.  

Friends making friends quality of friends five friends good friends sign signs of a good friend valuable friends
      
Advertisment