Peas Storage Tips: नहीं होंगी खराब हरी मटर, स्टोर करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका

How to Store Green Peas: ज्यादातर लोगों को मटर खाना पसंद होता है. मटर में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट होते हैं. ऐसे में अब सवाल ये आता है कि इसे हर सीजन में कैसे उपलब्ध कराया जाए.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
े

How to Store Green Peas

How to Store Green Peas: ज्यादातर लोगों को आलू मटर, मटर पनीर और मटर पुलाव पसंद होता है. मटर को कई सब्जियों में डालकर खाना ज्यादातर लोगों को पसंद आता है. मटर में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट होते हैं. हरी मटर में विटामिन्स, आयरन, जिंक, मैगनीज और कॉपर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने का काम करते हैं. ऐसे में अब सवाल ये आता है कि इसे हर सीजन में कैसे उपलब्ध कराया जाए. जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisment

हरी और ताजी मटर का सीजन शुरू हो गया है. अगर आप चाहें तो अपने फ्रिज में मटर को पूरे साल के लिए स्टोर करके रख सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में आपको बताएंगे मटर को स्टोर करने का सबसे सिंपल तरीका के बारे में.

ये है मटर को स्टोर करने का तरीका-

1. मटर को स्टोर करने के लिए सबसे पहले हरी मटर को छीलकर किसी बर्तन में रख लें.

2. अब मटर में से अच्छे- अच्छे और बड़े दानों को स्टोर करने के लिए अलग-अलग कर लें.

3. अब मटर के दानों को सही से पानी से दो बार धो लें और पानी से निकाल कर अलग रख दें.

4. एक बर्तन में पानी उबलकर रख दें. बर्तन में पानी इतना हो कि मटर उसमें डूब सके.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना

5. अब पानी में उबाल आने पर इसमें 2 चम्मच चीनी डाल दें, फिर इसमें मटर के दानों को उबलते हुए पानी में डाल दें.

6. अब घड़ी से समय को देखकर 2 मिनट तक इन्हें पानी में रहने छोड़ दें.

7. अब किसी दूसरे बर्तन में बर्फ का पानी ले लें फिर मटर के दानों को एयर टाइट डब्बे में बंद करके फ्रीजर में रख दें.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
peas Store Green tips How to Store Green Peas peas
      
Advertisment