Airport Spotted Bomb : भारत में हर दिन हजारों सैकड़ों लोग हवाई अड्डों से गुजरते हैं. पिछले कुछ सालों से इस संख्या में इजाफा देखने को मिला है. एयरपोर्ट की सुरक्षा इतना तगड़ी होती है, इसके बाद भी कई घटनाएं देखने को मिल जाती हैं. ऐसे में कई बार एयरपोर्ट पर बम होने की घटनाएं सामने आती है. अगर एयरपोर्ट पर कोई बम दिखे तो सबसे पहले उसे किसी चीज में रखना होता है. आइए जानते हैं इसके बारे...
बम मिलने के बाद यहां रखा जाता है
बता दें अगर किसी हवाई अड्डे पर बम मिलता है. तो ऐसी स्थिति में सबसे पहला काम बम निरोधक दस्ते को बुलाया जाता है. जो वहां रखे बमों को डिफ्यूज करने का काम करते हैं. ऐसे में सबसे पहले बम को बम निरोधक कंटेनर में रखा जाता है. इसे बम ब्लैंकेट भी कहते हैं. ये एक डिवाइस होता है. जिसका उपयोग बम विस्फोट के प्रभाव को कम करने के लिए किया जाता है. ताकि आसपास के लोगों और आसपास की इमारतों को सुरक्षित रखा जा सके.
जानें कैसे करता है काम
बम कंबल की मोटी और मजबूत धातु से बना होता है. इसमें बड़े ही ध्यान से बम को रखा जाता है. ताकि अगर कोई बम फटे तो दूर से ही बम और उसमें मौजूद कणों को बचाया जा सके. इसमें रखकर बम को एक सुरक्षित जगह पर ले जाकर के विस्फोट किया जा सकता है.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
बम होने पर यह होती है प्रक्रिया
किसी भी जगह पर जैसे ही बम होने की सूचना मिलती है. वैसे ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया जाता है. इसके बाद वह कौन सा बम है? अगर ऐसा संभव हो तो सबसे पहले बम को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया की जाती है. यदि ऐसा नहीं होता है तो बम परीक्षण के लिए बम को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाता है और वहां विस्फोट कर दिया जाता है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)